फिरोजाबाद: जिले में शुक्रवार की रात आई रिपोर्ट में 11 नए कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है. जिले में अब 37 कोरोना पॉजिटिव हो गए हैं. रिपोर्ट में मिले सभी संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले लोग हैं. वहीं इनमें से एक सरकारी कर्मचारी भी है.
जिला प्रशासन ने दो लोगों में कोराना की पुष्टि की थी
गुरुवार दोपहर आई रिपोर्ट में जिला प्रशासन ने दो लोगों में कोराना की पुष्टि की थी. दोनों संक्रमित पहले से हॉटस्पॉट जोन में शामिल रसूलपुर क्षेत्र के हैं. एक मस्जिद से संक्रमित जमाती मिला था. इससे यह क्षेत्र हॉटस्पॉट जोन में शामिल करके सील कर दिया था. तभी से यहां के लोगों की लगातार स्क्रीनिंग हो रही है.
जमातियों से 12 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं
फिराेजाबाद में कोरोना संक्रमण निजामुद्दीन से तबलीगी जमात से लौटे जमातियों के कारण फैल रहा है. पहले यहां पर चार संक्रमित आए, जिन्होंने 12 से अधिक लोगों को संक्रमित किया. मंगलवार को एक महिला में भी संक्रमण की पुष्टि जमातियों के संपर्क में आने के बाद हुई थी. जमातियों से 12 से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. वहीं, न्यू आगरा स्थित पारस हॉस्पिटल में काम करने वाले युवक से गांव प्रतापपुर में संक्रमण पहुंचा. युवक और उसके संपर्क में आए परिवार और गांव के 38 लोगों के सैंपल भेजे गए थे, इनमें से 34 की रिपोर्ट शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली थी. इसमें चार संक्रमित पाए गए थे.
शहर में यूं बढ़ा संक्रमण का ग्राफ
03 अप्रैल: बिहार के चार जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई.
07 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आए दो युवक और तीन जमाती पॉजिटिव आए.
08 अप्रैल: जमातियों के संपर्क में आया एक युवक पॉजिटिव पाया गया.
11 अप्रैल: टूंडला के प्रतापपुर की महिला समेत चार पॉजिटिव आए.
12 अप्रैल: प्रतापपुर में दो पॉजिटिव और मिले.
13 अप्रैल: फिरोजाबाद शहर में दो में कोरोना वायरस की पुष्टि.
14 अप्रैल: दुर्गेश नगर की महिला में कोरोना वायरस की पुष्टि.
15 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले पांच लोगों में पुष्टि.
16 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले दो लोग पॉजिटिव आए.
17 अप्रैल: संक्रमित जमातियों के संपर्क में आने वाले 11 लोगों में पुष्टि.
सर्विलांस टीमें घर-घर जा रही हैं. जिस पर संदेह है, उसकी सैंपलिंग कराई जा रही है. शुक्रवार रात में जो रिपोर्ट आई है, उसमें 11 नए संक्रमित मिले हैं.
-डॉ. एसके दीक्षित, सीएमओ