फिरोजाबाद : हरियाणा राज्य में झज्जर जिले के बहादुरगढ़ कस्बे के पास शुक्रवार को सड़क हादसा हो गया. हादसे में फिरोजाबाद जिले का रहने वाला पूरा परिवार काल के गाल में समा गया. जिसमें एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक बच्चा घायल घालय हो गया.
हादसे में जिन लोगों की मौत हुई है उनमें एक ही परिवार के पति-पत्नी, बेटा, पुत्रवधू और 2 बेटियां शामिल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत नगला अनूप गांव निवासी शिवकुमार अपनी पत्नी मुन्नी देवी, बेटा मनोज, पुत्र वधू रुवी, 2 बेटियां आरती और खुशबू व अपनी नातिन के साथ राजस्थान के गोगामेड़ी स्थित बाबा जाहरवीर के दर्शन के लिए गए थे.
रास्ते में बहादुरगढ़ के बादली और फरुखनगर के बीच केएमपी एक्सप्रेस-वे हाई-वे (KMP Expressway Highway) पर यह हादसा हो गया. बता दें, कि हादसे का शिकार हुए लोग अर्टिगा गाड़ी से गुरुग्राम की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने गाड़ी में पीछे से टक्कर मार दी. हादसे के बाद आरोपी ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. घटना के बाद पुलिस ने शवों की पहचान और पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया. मृतक के परिजनों को घटना की जानकारी होते ही घर में कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि किसी कार्य के सफल होने पर पूरा परिवार बाबा के दर्शन के लिए जा रहा था. शुक्रवार की सुबह जब ये लोग घर वापस लौट रहे थे, तभी हादसा हो गया.
इसे पढ़ें- हरियाणा के बहादुरगढ़ में बड़ा सड़क हादसा, एक ही परिवार के 8 लोगों की मौत