ETV Bharat / state

दो पक्षों में खूनी संघर्ष, पथराव और फायरिंग में आठ घायल - फिरोजाबाद में दो पक्षों में फायरिंग

यूपी के फिरोजाबाद जिले में दो पक्षों में फायरिंग और पथराव हुआ, जिसमें आठ लोग घायल हुए हैं. बताया जा रहा है कि पशु के खेत में घुसने की वजह से दोनों में यह विवाद हुआ है.

पथराव और फायरिंग में आठ घायल
पथराव और फायरिंग में आठ घायल
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 1:23 PM IST

फिरोजाबाद: जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में पशुओं के घुस जाने पर दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान फायरिंग और जमकर ईंट पत्थर चले. घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव और फायरिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद के बाद संघर्ष हुआ था, जिन लोगों ने विवाद किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के छैछापुर गांव की है. घटनाक्रम के अनुसार यहां मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. घायलों के मुताबिक तीन दिन पहले मुरारीलाल के पशु शिवा के खेत मे घुस गए थे. इसी बात को लेकर शिवा और मुरारी लाल के परिजनों में विवाद हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था. मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गये.

अस्पताल में इलाज के लिए आये घायल शिवा ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था तभी उसे दूसरे पक्ष ने घेर लिया. इसी तरह दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाया है कि विवाद की शुरुआत शिवा पक्ष की तरफ से की गयी है.

इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक पक्ष के मुरारीलाल, रामानन्द, देवेंद्र, रामदत्त और कमलेश हैं, जबकि दूसरे पक्ष के शिवा, संतोष औऱ पवन घायल हुए हैं . घटना की जानकारी मिलने पर नसीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया.

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर फतेहबहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि गांव छेछापुर में पशु के खेत में जाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद की जानकारी पर पुलिस गांव में गयी थी. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. फायरिंग के वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. उसे अभी तक देखा नहीं है. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

फिरोजाबाद: जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में एक खेत में पशुओं के घुस जाने पर दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों के बीच जमकर संघर्ष हुआ. इस दौरान फायरिंग और जमकर ईंट पत्थर चले. घटना में आठ लोग घायल हुए हैं. घायलों को शिकोहाबाद के जिला संयुक्त अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पथराव और फायरिंग का लाइव वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पुलिस का कहना है कि मामूली विवाद के बाद संघर्ष हुआ था, जिन लोगों ने विवाद किया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी.

घटना नसीरपुर थाना क्षेत्र के छैछापुर गांव की है. घटनाक्रम के अनुसार यहां मंगलवार की सुबह ग्रामीणों के दो गुटों में जमकर संघर्ष हुआ. घायलों के मुताबिक तीन दिन पहले मुरारीलाल के पशु शिवा के खेत मे घुस गए थे. इसी बात को लेकर शिवा और मुरारी लाल के परिजनों में विवाद हो गया था, जिसे स्थानीय लोगों ने शांत करा दिया था. मंगलवार की सुबह दोनों पक्ष फिर से आमने सामने आ गये.

अस्पताल में इलाज के लिए आये घायल शिवा ने बताया कि वह मंगलवार की सुबह खेतों पर पशुओं के लिए चारा लेने के लिए जा रहा था तभी उसे दूसरे पक्ष ने घेर लिया. इसी तरह दूसरे पक्ष ने भी आरोप लगाया है कि विवाद की शुरुआत शिवा पक्ष की तरफ से की गयी है.

इस घटना में आठ लोग घायल हुए हैं, जिनमें एक पक्ष के मुरारीलाल, रामानन्द, देवेंद्र, रामदत्त और कमलेश हैं, जबकि दूसरे पक्ष के शिवा, संतोष औऱ पवन घायल हुए हैं . घटना की जानकारी मिलने पर नसीरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और विवाद को शांत कराया.

इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक नसीरपुर फतेहबहादुर सिंह भदौरिया का कहना है कि गांव छेछापुर में पशु के खेत में जाने को लेकर विवाद हुआ था. विवाद की जानकारी पर पुलिस गांव में गयी थी. आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. फायरिंग के वायरल वीडियो की जानकारी मिली है. उसे अभी तक देखा नहीं है. दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.