फिरोजाबाद: जिले में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक डबल डेकर बस हादसे की शिकार हो गयी. बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकरायी फिर उसमें भीषण आग लग गयी. हादसे में एक यात्री की जिंदा जलकर मौत हो गयी, जबकि चालक-परिचालक भी गम्भीर रूप से झुलस गए, जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
हादसा रविवार की तड़के सुबह सवा पांच बजे हुआ. यह बस बिहार के त्रिवेणी गंज से गुजरात के मेहसाणा जा रही थी. बस में 69 सवारियां बैठी थीं. फ़िरोज़ाबाद जिले के नसीरपुर थाना क्षेत्र में माइल स्टोन 54 के पास यह हादसा हुआ. बस अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकरायी और फिर उसमें भीषण आग लग गयी.
बस में आग लगते ही अफरा-तफरी, चीख-पुकार मच गयी और ज्यादातर यात्री ने कूदकर जान बचायी, लेकिन एक यात्री विशुन ऋषिदेव की जिंदा जलकर मौत हो गयी, जबकि ड्राइवर बबलू और कंडक्टर रावत आचार्य गम्भीर रूप से झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी देहात राजेश कुमार और दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची, जिसके बाद आग पर काबू पाया जा सका. एसपी देहात राजेश कुमार ने बताया है कि जो सवारियां सुरक्षित हैं, उन्हें अन्य साधनों से उनके घर भिजवाया जा रहा है.