ETV Bharat / state

फिरोजबाद बार एसोसिएशन का चुनाव, महेंद्र सिंह अध्यक्ष और देवेंद्र बने सचिव

यूपी के फिरोजाबाद न्यायालय में बुधावार को जिला बार एसोसिएशन चुनाव संपन्न हुआ. देर रात आए परिणाम में महेंद्र सिंह यादव को अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह यादव को सचिव चुना गया है.

author img

By

Published : Feb 25, 2021, 10:52 AM IST

महेंद्र सिंह को अध्यक्ष और देवेंद्र को सचिव चुना गया
महेंद्र सिंह को अध्यक्ष और देवेंद्र को सचिव चुना गया

फिरोजाबाद : जिला न्यायालय में गहमागहमी के बीच जिला बार एसोसिएशन चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. वहीं देर रात परिणाम भी आ गए. महेंद्र सिंह यादव को अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह यादव को सचिव चुना गया है. 41 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ा था. वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी. प्रतिष्ठापूर्ण इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी थी. मतदान प्रक्रिया अधिवक्ताओं के बाहर हाल में संपन्न कराई गई.

इन पदों के लिए प्रत्याशी मैदान में आए

जिला बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया कई दिनों पहले से शुरू हो गई थी. इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 41 प्रत्याशी मैदान में थे और इस प्रक्रिया में 935 वकीलों को मतदाता सूची में शामिल किया गया था. 41 पदों में से अध्यक्ष पद के लिए 10, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 5, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 6, सचिव पद के लिए 9, सह सचिव पद के लिए 5 और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी 5 प्रत्याशी मैदान में थे.

729 वकीलों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

इस मतदान की प्रक्रिया में कुल 935 में से 729 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई जो दोपरह 3 बजे तक चली. वहीं 3:30 बजे से मतगणना शुरू हुई. परिणाम रात 8 बजे तक आ गया. चुनाव प्रक्रिया और मतगणना के बाद कोई अशांति न हो इसको ध्यान में रखते हुए न्यायालय में पुलिस बल तैनात किया गया था. रात में आए परिणाम के मुताबिक महेंद्र सिंह को अध्यक्ष, आलिया रफत सादमा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, घनश्याम यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र यादव को महासचिव, शिव प्रकाश जादौन को कोषाध्यक्ष, मोहन शर्मा, वकील खान, शिव नारायण यादव को सह सचिव चुना गया.

फिरोजाबाद : जिला न्यायालय में गहमागहमी के बीच जिला बार एसोसिएशन चुनाव बुधवार को संपन्न हुआ. वहीं देर रात परिणाम भी आ गए. महेंद्र सिंह यादव को अध्यक्ष और देवेंद्र सिंह यादव को सचिव चुना गया है. 41 अधिवक्ताओं ने विभिन्न पदों पर चुनाव लड़ा था. वहीं चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था काफी सख्त थी. प्रतिष्ठापूर्ण इस चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए 10 प्रत्याशियों की किस्मत दांव पर लगी थी. मतदान प्रक्रिया अधिवक्ताओं के बाहर हाल में संपन्न कराई गई.

इन पदों के लिए प्रत्याशी मैदान में आए

जिला बार एसोसिएशन चुनाव प्रक्रिया कई दिनों पहले से शुरू हो गई थी. इस चुनाव में विभिन्न पदों के लिए 41 प्रत्याशी मैदान में थे और इस प्रक्रिया में 935 वकीलों को मतदाता सूची में शामिल किया गया था. 41 पदों में से अध्यक्ष पद के लिए 10, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 5, कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए 6, सचिव पद के लिए 9, सह सचिव पद के लिए 5 और कोषाध्यक्ष पद के लिए भी 5 प्रत्याशी मैदान में थे.

729 वकीलों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग

इस मतदान की प्रक्रिया में कुल 935 में से 729 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. चुनाव प्रक्रिया सुबह 9 बजे शुरू हुई जो दोपरह 3 बजे तक चली. वहीं 3:30 बजे से मतगणना शुरू हुई. परिणाम रात 8 बजे तक आ गया. चुनाव प्रक्रिया और मतगणना के बाद कोई अशांति न हो इसको ध्यान में रखते हुए न्यायालय में पुलिस बल तैनात किया गया था. रात में आए परिणाम के मुताबिक महेंद्र सिंह को अध्यक्ष, आलिया रफत सादमा को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, घनश्याम यादव को कनिष्ठ उपाध्यक्ष, देवेंद्र यादव को महासचिव, शिव प्रकाश जादौन को कोषाध्यक्ष, मोहन शर्मा, वकील खान, शिव नारायण यादव को सह सचिव चुना गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.