फिरोजाबाद: जिले में साइबर ठगों ने एक युवक को ठगी का शिकार बना लिया. ठगों ने युवक को नौकरी का झांसा देकर अपने खाते में साढ़े 6 लाख रुपये ट्रांसफर करा लिए. युवक को जब उसके साथ ठगी होने का एहसास हुआ तो उसने इसकी शिकायत पुलिस से की. इसके बाद साइबर सेल की मदद से युवक का पूरा पैसा वापस मिला है.
पीड़ित युवक नारखी थाना क्षेत्र के फतेहपुरा गांव निवासी पंकज सिंह है. पंकज के मुताबिक, उसके पास एक अनजान नंबर से फोन आया था. उसने पंकज को भरोसा दिया कि वो उसकी नौकरी लगवा सकता है, लेकिन इसके बदले में उसे कुछ रुपये देने पड़ेंगे. कॉलर ने ऐसा जाल बुना कि पंकज ने बगैर जांच-पड़ताल के कॉलर पर भरोसा कर लिया. इसके बाद उसने अपने खाते से छह लाख 50 हजार रुपये कॉलर के खाते में ट्रांसफर कर दिए. बाद में जब कॉलर का फोन बंद बताने लगा तो पंकज को संदेह हुआ कि उसके साथ कोई ठगी हुई है.
यह भी पढ़ें- साइबर ठगी का आरोपी जयपुर में गिरफ्तार
इसके बाद पंकज ने फिरोजाबाद पुलिस के साइबर सेल में इसकी शिकायत की. साइबर सेल की टीम ने अपने मैकेनिज्म के जरिए ठग के खाते से साढ़े छह लाख रुपये पंकज को वापस कराए. पंकज ने एक वीडियो जारी कर पुलिस के इस कदम की सराहना की है. इधर फिरोजाबाद पुलिस ने भी लोगों से अपील की है कि इस तरह के झांसे में न आएं. किसी अनजाने ऐप को डाउनलोड न करें. किसी के साथ अपने मोबाइल पर आई ओटीपी शेयर न करें.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप