फिरोजाबाद: रजाबली थाना क्षेत्र में आत्महत्या करने का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. महिला ने अपने बेटे से फोन पर कहा कि वह मरने जा रही है. प्रदेश में रहने वाले बेटों ने फोन कर मामले की जानकारी ग्रामीणों को दी. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
रजाबली थाना क्षेत्र के गांव रुद्रपुर-पहाड़पुर निवासी गीता देवी (65) के पति की मौत हो चुकी है. ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि महिला के 3 बेटों में से योगेश गुरुग्राम में नौकरी करता है. वहीं, शैलेष और करन जयपुर में नौकरी करते हैं. घर में गीता अपनी बहू के साथ रहती थी. कुछ दिन पहले योगेश अपनी पत्नी को लेकर गुरुग्राम चला गया था. गीता घर में अकेले रह रही थी. घर में अकेले रहने की वजह से गीता अवसाद में रहने लगी थी.
सोमवार को महिला ने अपने बेटे योगेश से फोन कॉल कर कहा कि वह मरने जा रही है. इसके बाद फोन काट दिया. योगेश ने गांव में अपने परिचितों के पास कॉल कर मदद की गुहार लगाई. लेकिन जब ग्रामीण घर पहुंचे, महिला घर का दरवाज बंद कर ली थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घर के छत के सहारे बरामदे में पहुंची. लेकिन तब तक महिला की मौत हो चुकी थी. महिला के सिर में चोट के निशान थे. महिला की आत्महत्या की सूचना पर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. टूंडला सीओ अनिवेश कुमार ने बताया कि एक महिला के आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. महिला द्वारा अवसाद में आत्महत्या की सूचना मिली है. हालांकि पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.
यह भी पढ़ें- पिता ने अपने बेटे की फावड़े से हमला कर उतारा मौत के घाट, गुस्से पर नहीं कर पाया काबू
यह भी पढ़ें- Love Jihad in Ayodhya: मुंबई में हिंदू बनकर विधवा से की शादी, गांव पहुंचने पर खुला राज