फिरोजाबादः जनपद में एक मिनी ट्रक से लगभग 20 लाख रुपए कीमत की अवैध शराब पुलिस ने बरामद की है. पुलिस ने शराब के 295 कार्टून बरामद किए हैं. इस शराब को चंडीगढ़ से बिहार ले जाया जा रहा था. रास्ते में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इस शराब को पकड़ लिया था. पुलिस ट्रक के असली मालिक और कई अहम जानकारियों का पता लगा रही है. पुलिस ने ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. उससे पूछताछ चल रही है. पुलिस के मुताबिक ट्रक का बैकडोर पासवर्ड से खुलता था. यहीं नहीं ट्रक में कैमरे और जीपीएस लगा हुआ है.
एसपी देहात कुंवर रणविजय सिंह ने बताया कि काफी दिनों से शिकायत मिल रहीं थी कि पंजाब और चंडीगढ़ की शराब को तस्करी कर बिहार ले जाया जाता है. इस जानकारी के बाद गुरुवार को शिकोहाबाद थाना पुलिस अलर्ट हुयी और राष्ट्रीय राजमार्ग पर नौशहरा के समीप एक मिनी ट्रक को रोका गया. जांच की गई तो ट्रक का बैकडोर पासवर्ड से बंद था. काफी मुश्किल के बाद उसे खुलवाया गया तो उससे 295 कार्टून अवैध शराब बरामद हुई. इसकी अनुमानित कीमत करीब 20 लाख रुपए है. पुलिस ने ट्रक चालक मुकेश निवासी हरियाणा को भी अरेस्ट कर लिया है. अवैध शराब औरंगाबाद, पटना होते हुए दरभंगा भेजी जा रही थी.
मिनी ट्रक में कैमरे और जीपीएस सिस्टम भी लगा था. एसपी देहात ने बताया कि शराब तस्करों के पूरे रैकेट के बारे में जानकारी की जा रही है. शराब कहां से लायी जाती थी और किसे इसकी सप्लाई की जाती है, इन सभी पहलुओं की जांच की जा रही है. पुलिस ने शराब को जब्त कर लिया है. ड्राइवर को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ेंः चंद्रयान-3 की लैंडिंग के दिन पैदा हुए बच्चों के नाम 'चंद्रयान और चांदनी' रखा