ETV Bharat / state

फिरोजाबाद में हत्यारोपी पिता-पुत्र समेत तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार - फिरोजाबाद की न्यूज

फिरोजाबाद में हत्यारोपी पिता-पुत्र समेत तीन बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : Aug 6, 2023, 5:26 PM IST

फिरोजाबादः जनपद में रविवार की तड़के हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. यह बदमाश आपस मे पिता-पुत्र है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके अलावा दो अभियुक्त और गिरफ्तार किए गए है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश आपस मे पिता- पुत्र है. गोली लगने से घायल बदमाश पिता है जबकि दो बदमाश उसके बेटे है. मुठभेड़ में गिरफ्तार पिता-पुत्र एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे.

पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई की शाम को जनपद के लाइनपार थाना क्षेत्र में गांव गुदाऊ के पास ठार कामराज निवासी युवक नीरज उर्फ नीरू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उसके ताऊ मुन्नालाल ने किसी तरह भागकर जान बचाई थी. इस मामले में खनन से जुड़ा विवाद सामने आया था. इस विवाद में पहले भी कई वारदातें हो चुकी है. इस मामले में मृतक नीरू के परिजनों की शिकायत पर पंचम सिंह और उनके बेटे सचिन, सनोज, शिवा और भाई पंकज के खिलाफ हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. काफी दिनों से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने बताया कि रविवार की तड़के लाइनपार थाना पुलिस और एसओजी,सर्विलांस टीम ढोलपुरा पुल के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी बदमाशों ने भागने की कोशिश की.

पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. उसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान पंचम सिंह के रुप में हुई है जबकि दो बदमाशों को भागते समय गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम सचिन और सनोज है. यह दोनों पंचम के बेटे है. यह तीनों लोग नीरज उर्फ नीरू की हत्या में फरार चल रहे थे. सीओ के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ लगभग 12 केस पहले से भी दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

फिरोजाबादः जनपद में रविवार की तड़के हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. यह बदमाश आपस मे पिता-पुत्र है. इस मुठभेड़ में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हुआ है जिसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है. इसके अलावा दो अभियुक्त और गिरफ्तार किए गए है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए बदमाश आपस मे पिता- पुत्र है. गोली लगने से घायल बदमाश पिता है जबकि दो बदमाश उसके बेटे है. मुठभेड़ में गिरफ्तार पिता-पुत्र एक युवक की हत्या के मामले में फरार चल रहे थे.

पुलिस के मुताबिक 28 जुलाई की शाम को जनपद के लाइनपार थाना क्षेत्र में गांव गुदाऊ के पास ठार कामराज निवासी युवक नीरज उर्फ नीरू की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी जबकि उसके ताऊ मुन्नालाल ने किसी तरह भागकर जान बचाई थी. इस मामले में खनन से जुड़ा विवाद सामने आया था. इस विवाद में पहले भी कई वारदातें हो चुकी है. इस मामले में मृतक नीरू के परिजनों की शिकायत पर पंचम सिंह और उनके बेटे सचिन, सनोज, शिवा और भाई पंकज के खिलाफ हत्या की नामजद एफआईआर दर्ज कराई गई थी. काफी दिनों से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. सीओ सदर हीरालाल कन्नौजिया ने बताया कि रविवार की तड़के लाइनपार थाना पुलिस और एसओजी,सर्विलांस टीम ढोलपुरा पुल के समीप वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी बदमाशों ने भागने की कोशिश की.

पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. जबाबी फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है. उसे घायल अवस्था मे गिरफ्तार कर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल बदमाश की पहचान पंचम सिंह के रुप में हुई है जबकि दो बदमाशों को भागते समय गिरफ्तार किया गया है जिनके नाम सचिन और सनोज है. यह दोनों पंचम के बेटे है. यह तीनों लोग नीरज उर्फ नीरू की हत्या में फरार चल रहे थे. सीओ के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ लगभग 12 केस पहले से भी दर्ज है. गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से तीन अवैध हथियार और कारतूस बरामद किए गए हैं.

ये भी पढ़ेंःज्ञानवापी परिसर की एएसआई सर्वे की कार्यवाही रोकी गई, मुस्लिम पक्ष ने हिंदू पक्ष की बयानबाजी पर जताई नाराजगी

ये भी पढ़ेंः यूपी के 20 लाख कर्मचारियों के तबादले को लेकर बड़ा फैसला, जानिए किनको मिलेंगे मनचाहे तबादले

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.