फिरोजाबाद: जनपद से 19 अक्टूबर को लापता हुए एक किशोर की हत्या कर दी गई और उसका शव आलू के एक खेत से बरामद हुआ. पुलिस ने घटना में शामिल एक अभियुक्त को गिरफ्तार भी कर लिया है, जिससे पूछताछ की गई. घटना के कारणों के बारे में अभी जानकारी नहीं मिल सकी है. जो आरोपी है, वह पेशे से किसान है और जिस युवक की हत्या की गई है उसे यह आरोपी अपने खेत से आलू की बुवाई के काम पर ले गया था.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा के मुताबिक, 19 अक्टूबर को थाना नारखी क्षेत्र के गांव सलेमपुर निवासी विनोद कुमार का 14 वर्षीय बेटा कृष्णा को गांव में ही रहने वाला सुमित अपने आलू की बुबाई के लिए मजदूरी पर बुलाकर ले गया था. कृष्णा मजदूरी करता था, जबकि सुमित किसान है. कृष्णा जब शाम को घर नहीं लौटा तो परिजनों ने सुमित से इस बारे में जानकारी की. सुमित ने जब कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो परिवार वालों ने पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. साथ यह भी शक जताया कि सुमित ने ही कृष्णा का अपहरण कर लिया है.
एसपी सिटी सर्वेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने जब सुमित को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो सुमित ने यह बात स्वीकार किया कि उसने ही कृष्णा की हत्या की है और शव को आलू के खेत में दबा दिया. पुलिस ने सुमित की निशानदेही पर रविवार रात में कृष्णा के शव को बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि अभियुक्त सुमित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उससे विस्तृत पूछताछ की गई है. जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके बारे में भी अवगत कराया जाएगा. इस बात की भी जानकारी नहीं हो सकी है कि आखिर सुमित ने कृष्णा की हत्या किस वजह से की है.
यह भी पढ़ें: आगरा में कुत्ते के काटने से आठ साल की बच्ची की मौत, जानिए क्यों जानलेवा साबित हुई लापरवाही
यह भी पढ़ें: ट्रॉली बैग में कई टुकड़ों में मिली किशोरी की लाश, नहीं हो पाई पहचान, जांच में जुटी पुलिस