ETV Bharat / state

किशोरी को अगवा कर किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने दोषी को सुनाई 12 साल की सजा - फिरोजाबाद कोर्ट ने रेप दोषी को सुनाई 12 साल की सजा

फिरोजाबाद में विशेष पॉक्सो कोर्ट ने किशोरी के साथ दुष्कर्म करने के दोषी को 12 साल की सजा सुनाई (Rape Convict Gets 12 Years Imprisonment) है. वहीं दूसरे नाबालिग आरोपी की फाइल को अलग कर दिया गया था.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 22, 2023, 9:46 AM IST

फिरोजाबाद: विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 12 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने उस पर 28 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड न देने पर उसे 4 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना लाइनपार क्षेत्र के निवासी राजेंद्र उर्फ विशाल और उसका एक साथ जोकि नाबालिग था, 30 अप्रैल 2022 को 15 साल की और 17 साल की दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. इस मामले में लड़कियों के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस के प्रयासों से यह दोनों लड़कियां बरामद भी हो गईं और आरोपी भी गिरफ्तार हुए थे. इन लड़कियों का जब कोर्ट में बयान कराया गया तो उन्होंने बताया कि राजेंद्र ने 15 साल की लड़की के साथ और दूसरे बाल अपचारी ने 17 साल की लड़की के साथ दुराचार भी किया था. इस मामले की पुलिस ने विवेचना की और अदालत में चार्जशीट दाखिल की.

मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो कोर्ट के न्यायाद्यीश अवधेश कुमार सिंह की अदालत में हुई. विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि सुनवाई के दौरान तमाम दलीलें पेश की गईं. साक्ष्य और गवाह भी पेश हुए. पीड़िताओं की मेडिकल रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की गई. गवाहों की गवाही और साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने राजेंद्र को 12 साल के कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने उस पर 28 हजार रुपये का जुर्माना और न देने पर 4 माह के कारावास की अतिरिक्त सजा भी सुनाई है. इस मामले में जो नाबालिग आरोपी (बाल अपचारी) था, उसकी फाइल को सुनवाई के लिए अलग कर दिया गया था.

फिरोजाबाद: विशेष पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगाकर ले जाने और उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए 12 साल की सजा सुनाई है. साथ ही अदालत ने उस पर 28 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है. अर्थदंड न देने पर उसे 4 महीने की अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी.

अभियोजन पक्ष के अनुसार थाना लाइनपार क्षेत्र के निवासी राजेंद्र उर्फ विशाल और उसका एक साथ जोकि नाबालिग था, 30 अप्रैल 2022 को 15 साल की और 17 साल की दो किशोरियों को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गए थे. इस मामले में लड़कियों के परिजनों ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी. बाद में पुलिस के प्रयासों से यह दोनों लड़कियां बरामद भी हो गईं और आरोपी भी गिरफ्तार हुए थे. इन लड़कियों का जब कोर्ट में बयान कराया गया तो उन्होंने बताया कि राजेंद्र ने 15 साल की लड़की के साथ और दूसरे बाल अपचारी ने 17 साल की लड़की के साथ दुराचार भी किया था. इस मामले की पुलिस ने विवेचना की और अदालत में चार्जशीट दाखिल की.

मामले की सुनवाई विशेष पॉक्सो कोर्ट के न्यायाद्यीश अवधेश कुमार सिंह की अदालत में हुई. विशेष लोक अभियोजक अवधेश कुमार भारद्वाज ने बताया कि सुनवाई के दौरान तमाम दलीलें पेश की गईं. साक्ष्य और गवाह भी पेश हुए. पीड़िताओं की मेडिकल रिपोर्ट भी कोर्ट में पेश की गई. गवाहों की गवाही और साक्ष्य के आधार पर कोर्ट ने राजेंद्र को 12 साल के कारावास की सजा सुनाई है. अदालत ने उस पर 28 हजार रुपये का जुर्माना और न देने पर 4 माह के कारावास की अतिरिक्त सजा भी सुनाई है. इस मामले में जो नाबालिग आरोपी (बाल अपचारी) था, उसकी फाइल को सुनवाई के लिए अलग कर दिया गया था.

यह भी पढ़ें: दसवीं की छात्रा से दोस्ती कर युवक ने किया रेप, अब हुई ढाई माह की गर्भवती, केस दर्ज

यह भी पढ़ें: बीएचयू की शोध छात्रा ने जमुना हॉस्टल में की आत्महत्या की कोशिश, हालत गंभीर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.