फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में एक दबंग युवक ने घर में घुसकर एक महिला के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी युवक को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इसके साथ ही मामले में कानूनी कार्रवाई कर रही है.
बसई मोहम्मदपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध प्रताप सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव निवासी शादीशुदा महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 18 सितंबर की सुबह 3 बजे उसके गांव निवासी एक युवक जैकी उर्फ यतिन घर की दीवार फांदकर उसके मकान के अंदर पहुंच गया. यहां घर में उसका मुंह दबाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया. मामले की जानकारी पीड़िता ने अपने परिजनों को दी. परिजनों ने पीड़िता के साथ थाने पहुंचकर आरोपी के खिलाफ दुष्कर्म और जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया था.
थाना प्रभारी ने बताया कि महिला अपराधों से जुड़े मामलों में अपराधियों की धरपकड़ के लिए उच्चाधिकारियों द्वारा गिरफ्तारी का एक अभियान चलाया गया था. इसी क्रम में पुलिस ने बुधवार को आरोपी जैकी को मुखबिर की सूचना पर शंकरपुर घाट के समीम से गिरफ्तार कर लिया. आरोपी पर कानूनी कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढे़ं-हापुड़ में महिला पुलिसकर्मी से मनचलों ने की अश्लील हरकत, दोनों आरोपी गिरफ्तार