फिरोजाबाद: मजदूरी मांगने पर दलित किशोर की हत्या कर शव को खेत में दफना कर उसपर आलू की फस की बुवाई कर दी थी. इस मामले में फरार चल रहे एक आरोपी को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार किया है. मामले के मुख्य आरोपी को पहले ही जेल भेजा जा चुका है.
थाना प्रभारी नारखी राजेश पांडेय के मुताबिक थाना नारसी के गांव सलेमपुर निवासी कृष्णा (14) मजदूरी करता था. 19 अक्टूबर को वह एक खेत में आलू की बुवाई करने के लिए गया था. लेकिन, देर तक घर वापस नहीं लौटा, जिसपर परिजनों ने पुलिस से शिकायत की. जिसपर पुलिस ने खेत मालिक सुमित को गिरफ्तार कर लिया था. सख्ती से हुई पूछताछ में सुमित ने कृष्णा की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली. वहीं, सुमित की निशानहेदी पर पुलिस ने कृष्णा का शव खेत से बरामद कर लिया. सुमित ने यह बात भी स्वीकार कि कृष्णा उसके यहां मजदूरी करता था. जिसके पैसे मांगने पर उसका कृष्णा ने विवाद हो गया था.
जिसपर सुमित ने अपने साथी प्रशांत के साथ मिलकर कृष्णा की हत्या कर दी और शव को वही खेत में दफना दिया. इसके बाद ऊपर से आलू की बुवाई कर दी. गौरतलब है, आरोपी सुमित को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. लेकिन, दूसरा आरोपी प्रशांत फरार चल रहा था. जिसमें पुलिस ने बुधवार को गांव मर्शलगंज पुलिया कयथा से गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को सुसंगत धाराओं हत्या, सबूत मिटाना और दलित उत्पीड़न की धारा में न्यायालय के सम्मुख पेश करने के बाद कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया गया है.
इसे भी पढ़ें-मजदूरी मांगने पर दलित किशोर को ट्रैक्टर से कुचला, शव खेत में दफना कर बोई फसल
यह भी पढ़ें: लखनऊ में मजदूरी मांगने पर ट्रैक्टर से कुचलकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: तीन दिन से लापता किशोर का शव बरामद, मजदूरी मांगने पर दुकानदार ने की हत्या