फिरोजाबाद: उत्तर थाना क्षेत्र में दो बदमाशों ने दिनदहाड़े चाकुओं के बल पर कारोबारी की पत्नी को बंधक बनाकर लिया. इसके बाद नशीली पदार्थ सुंघा कर बेहोश कर दिया और घर में जमकर लूटपाट की और फरार हो गए. घटना की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई. वहीं, महिला का जिला अस्पताल में डॉक्टरी परीक्षण कराया गया है. महिला का पति प्लास्टिक की चूड़ियों का कारोबार करता है. पीड़िता के पति के मुताबिक लूट की इस वारदात में लगभग 40 लाख रुपए का समान बदमाश लूट ले गए है.
जानकारी के मुताबिक उत्तर थाना क्षेत्र के तिलक नगर (बौधाश्रम) में प्लास्टिक की चूड़ी के व्यापारी विजय गुप्ता रहते हैं. मकान के पास में ही उनकी फैक्ट्री है, जबकि इमामबाड़ा चौराहा पर दुकान है. व्यापारी के घर पर शुक्रवार की देर शाम बेटा राहुल की पत्नी स्वाती अकेली थी. इसी दौरान दो युवक आए और बोले कपड़े धोने की मशीन सही करनी है. स्वाति ने दरवाजा खोल दिया. इसके बाद दोनों बदमाश दूसरी मंजिल पर आ गए. जब स्वाति ने अपने पति को फोन पर बताने की कोशिश की कि मशीन सही करने वाले आए है. फोन करता देख दोनों बदमाशों ने धारदार हथियार निकाल लिया. महिला पर धारदार हथियार से कई वार किये. साथ ही महिला को कोई नशीला पदार्थ भी सुंघा दिया, जिससे वह अचेत हो गई. बाद में बदमाशों ने अलमारी खोलकर उसमें रखी नगदी और जेवरात लेकर फरार हो गए.
बदमाशों के जाते ही महिला ने शोर मचाया तो मोहल्ले के लोग एकत्रित हो गए. परिवरीजन भी पता चलते आ गए. लूट की वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई. पुलिस मौके पर पहुंची महिला का जिला अस्पताल में मेडिकल कराया. साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य भी इकट्ठे किये. महिला के पति राहुल ने बताया कि बदमाश घर में प्लाट खरीदने के लिए रखे 15 लाख रुपये और जेवरात लूटकर ले गए है. बदमाश नगदी और जेवरात समेत 40 लाख का माल लूटकर ले गए है. सीओ सिटी कमलेश कुमार का कहना है कि घटना के संबंध में साक्ष्य जुटाए जा रहे है. जांच पड़ताल के बाद कार्यवाही की जायेगी.
इसे भी पढ़ें-यूनियन बैंक में CBI की रेड, 18 हजार रुपये की रिश्वत लेते क्लर्क रंगे हाथ गिरफ्तार