ETV Bharat / state

200 रुपये न देने पर दोस्त को उतारा दिया मौत के घाट, फरार आरोपी गिरफ्तार

फिरोजाबाद में एक युवक की उसके ही दोस्तों ने 200 रुपये के लिए कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने हत्या का खुलासा कर 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की है.

ु
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 24, 2023, 1:45 PM IST

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 9 नवंबर को 200 रुपये के लिए युवक की हत्या उसके दोस्तों ने ही कर दी थी. पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही थी. इस मामले में एक अभियुक्त फरार चल रहा था. गुरुवार को पुलिस ने फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

झाड़ियों में मिला था शव
इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 10 नवंबर को रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चनौरा के निकट एक पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ था. युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी. मृतक की शिनाख्त भूपेंद्र उर्फ कन्हैया निवासी थाना उत्तर के गांव नगला पान सहाय के रूप में हुई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव के ही कुछ लोग दावत खिलाने के बहाने कन्हैया को 9 नवंबर को घर से बुलाकर ले गए थे.

200 रुपये के लिए गला घोंटकर मार डाला
पुलिस ने गांव के सभी लोगों से पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कन्हैया ने गांव के ही रहने वाले दीवान सिंह के बेटे कमलेश से 200 रुपये उधार लिए थे. कमलेश ने जब कन्हैया से पैसे मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर कमलेश ने अपने पिता दीवान सिंह, भाई विजय और कई अन्य लोगों की मदद से कन्हैया की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

पांचवा अभियुक्त भी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने दीवान सिंह उनके बेटे विजय और एक अन्य अभियुक्त मनोज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि मुख्य आरोपी कमलेश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इस तरह 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए. गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे 5वें अभियुक्त रघुराज को चनौरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- केरल के गर्वनर आरिफ खान ने कहा- हलाल पर बैन सही, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता पागल

यह भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, महिला कांस्टेबल से अफेयर की आशंका

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में 9 नवंबर को 200 रुपये के लिए युवक की हत्या उसके दोस्तों ने ही कर दी थी. पुलिस ने 4 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई कर रही थी. इस मामले में एक अभियुक्त फरार चल रहा था. गुरुवार को पुलिस ने फरार हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया. इस हत्या में शामिल 5 आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं. पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

झाड़ियों में मिला था शव
इस पूरे मामले में रामगढ़ थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि 10 नवंबर को रामगढ़ थाना क्षेत्र के गांव चनौरा के निकट एक पेट्रोल पंप के पीछे झाड़ियों में एक युवक का शव बरामद हुआ था. युवक की गला घोंटकर हत्या की गई थी. मृतक की शिनाख्त भूपेंद्र उर्फ कन्हैया निवासी थाना उत्तर के गांव नगला पान सहाय के रूप में हुई थी. पुलिस की जांच में सामने आया कि गांव के ही कुछ लोग दावत खिलाने के बहाने कन्हैया को 9 नवंबर को घर से बुलाकर ले गए थे.

200 रुपये के लिए गला घोंटकर मार डाला
पुलिस ने गांव के सभी लोगों से पूछताछ की. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाला खुलासा किया. आरोपियों ने पुलिस को बताया कि कन्हैया ने गांव के ही रहने वाले दीवान सिंह के बेटे कमलेश से 200 रुपये उधार लिए थे. कमलेश ने जब कन्हैया से पैसे मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया. इसी विवाद को लेकर कमलेश ने अपने पिता दीवान सिंह, भाई विजय और कई अन्य लोगों की मदद से कन्हैया की गला घोंटकर हत्या कर दी थी.

पांचवा अभियुक्त भी गिरफ्तार
इस पूरे मामले में पुलिस ने दीवान सिंह उनके बेटे विजय और एक अन्य अभियुक्त मनोज को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि मुख्य आरोपी कमलेश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था. इस तरह 4 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए. गुरुवार को पुलिस ने फरार चल रहे 5वें अभियुक्त रघुराज को चनौरा गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी अभियुक्तों को हत्या के आरोप में जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें- केरल के गर्वनर आरिफ खान ने कहा- हलाल पर बैन सही, अमर्यादित भाषा का इस्तेमाल करने वाले नेता पागल

यह भी पढ़ें- पुलिस इंस्पेक्टर ने किया सुसाइड, महिला कांस्टेबल से अफेयर की आशंका

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.