ETV Bharat / state

Fire in Firozabad: काठ बाजार में लगी भीषण आग, 150 दुकानें जलकर राख

फिरोजाबाद के फर्नीचर बाजार (Firozabad Furniture Market) में आग लगने से 150 दुकानें जलकर राख हो गईं. डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर पूरे इलाके को खाली करा लिया था. हालांकि, आग को फिरोजाबाद और आगर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू में पा लिया गया.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 29, 2023, 9:02 AM IST

Updated : Oct 29, 2023, 9:42 AM IST

फिरोजाबाद में आग लगने के बारे में बताते डीएम उज्ज्वल कुमार

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार सुबह शहर के काठ बाजार में भीषण आग लग गई. सूचना पर फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इस भीषण अग्निकांड में 150 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने भीषण आग को बुझाने के लिए आगरा से भी दमकल को बुलाया. हालांकि, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.

शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड पर रामलीला मैदान के निकट काठ बाजार स्थित है. इसमें लगभग 300 से अधिक दुकानें हैं. यहां फर्नीचर बनाने और उनकी बिक्री का काम किया जाता है. इस काठ बाजार में रविवार की सुबह अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी. एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले ली. एक-एक करके लगभग 150 दुकानों में आग लग गयी और उनमें रखा कीमती फर्नीचर और अन्य सामान धूं-धूं कर जल गया.

स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मामले की जानकारी पुलिस और फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड टीम को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. आग की सूचना पर डीएम उज्ज्वल कुमार, एसएसपी आशीष कुमार तिवारी और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा भी पहुंच गए. इसके साथ ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने आग के विकराल रूप को देखकर शिकोहाबाद, सिरसागंज, टूंडला से भी दमकल की गाड़ियों को मंगाया. साथ ही आगरा फायर ब्रिगेड से भी दमकल की गाड़ियों को मंगवा लिया. इस आग की चपेट में आने से लगभग 300 दुकानों में से लगभग 150 दुकाने पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हालांकि 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर के काठ बाजार में आग लगने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए. आग से काफी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए आस-पास के इलाकों को खाली कराया गया था. इस आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बाद इलाके को खाली कराया गया था. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.

डीएम उज्ज्वल कुमार ने बताया कि काठ बाजार में आग लगने की सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आप पर काबू पा लिया है. इस आग से किसी जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आगरा की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

यह भी पढ़ें- आगरा में पटाखा बाजार में लगी भयंकर आग, 11 दुकान जलकर राख

फिरोजाबाद में आग लगने के बारे में बताते डीएम उज्ज्वल कुमार

फिरोजाबादः उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में रविवार सुबह शहर के काठ बाजार में भीषण आग लग गई. सूचना पर फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई. इस भीषण अग्निकांड में 150 से अधिक छोटी-बड़ी दुकानें जलकर राख हो गई. आग लगने की सूचना डीएम, एसएसपी और एसपी सिटी भी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. अधिकारियों ने भीषण आग को बुझाने के लिए आगरा से भी दमकल को बुलाया. हालांकि, 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया. इस अग्निकांड में कोई जनहानि नहीं हुई है.

शहर के थाना उत्तर क्षेत्र के कोटला रोड पर रामलीला मैदान के निकट काठ बाजार स्थित है. इसमें लगभग 300 से अधिक दुकानें हैं. यहां फर्नीचर बनाने और उनकी बिक्री का काम किया जाता है. इस काठ बाजार में रविवार की सुबह अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गयी. एक दुकान में लगी आग ने धीरे-धीरे पूरे मार्केट को अपनी चपेट में ले ली. एक-एक करके लगभग 150 दुकानों में आग लग गयी और उनमें रखा कीमती फर्नीचर और अन्य सामान धूं-धूं कर जल गया.

स्थानीय लोगों और दुकानदारों ने मामले की जानकारी पुलिस और फिरोजाबाद फायर ब्रिगेड टीम को दी. मौके पर फायर ब्रिगेड टीम पहुंचकर आग बुझाने में जुट गई. आग की सूचना पर डीएम उज्ज्वल कुमार, एसएसपी आशीष कुमार तिवारी और एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा भी पहुंच गए. इसके साथ ही कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी. अधिकारियों ने आग के विकराल रूप को देखकर शिकोहाबाद, सिरसागंज, टूंडला से भी दमकल की गाड़ियों को मंगाया. साथ ही आगरा फायर ब्रिगेड से भी दमकल की गाड़ियों को मंगवा लिया. इस आग की चपेट में आने से लगभग 300 दुकानों में से लगभग 150 दुकाने पूरी तरह से जलकर राख हो गई. हालांकि 6 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया.

एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि शहर के काठ बाजार में आग लगने की सूचना मिलने पर वह मौके पर पहुंच गए. आग से काफी नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है. सुरक्षा को देखते हुए आस-पास के इलाकों को खाली कराया गया था. इस आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख हो गई है. बाद इलाके को खाली कराया गया था. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है.

डीएम उज्ज्वल कुमार ने बताया कि काठ बाजार में आग लगने की सूचना पर वह मौके पर पहुंच गए. कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आप पर काबू पा लिया है. इस आग से किसी जनहानि का नुकसान नहीं हुआ है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

यह भी पढ़ें- आगरा की जूता फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर खाक

यह भी पढ़ें- आगरा में पटाखा बाजार में लगी भयंकर आग, 11 दुकान जलकर राख

Last Updated : Oct 29, 2023, 9:42 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.