ETV Bharat / state

यमुना में उतराता मिला 10 साल की मासूम का शव, मौत की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस - फिरोजबाद जिला अस्पताल

फिरोजाबाद में यमुना नदी में एक 10 साल की बच्ची का शव उतराता हुआ मिला. शव की शिनाख्त के लिए फिरोजबाद पुलिस ने आस-पास के थाने को सूचित किया है. साथ ही सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है.

Yamuna river of Firozabad
Yamuna river of Firozabad
author img

By

Published : Jul 2, 2023, 8:49 AM IST

फिरोजाबादः जिले में शनिवार शाम को एक मासूम बच्ची का शव यमुना नदी में उतराता मिला. नदी में शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नदी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलाहल, फिरोजबाद पुलिस सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की शिनाख्त में जुटी हुई है.

थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि मामला बसई मोहम्मपुर थाना क्षेत्र का है. यहां सूफी साहब की दरगाह के निकट एक बच्ची का शव यमुना नदी में उतराता हुए मिलने की जानकारी मिली थी. थाना बसई मोहम्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजबाद जिला अस्पताल भेजा है.

थाना प्रभारी के अनुसार, बच्ची कौन है और उसकी मौत कैसे हुई है? यमुना नदी में उसका शव यहां तक कैसे पहुंचा? इन सबकी पुलिस टीम गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव पर चोट का कोई निशान नहीं है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्ची की उम्र करीब 10 साल है. पुलिस उसके शिनाख्त में जुटी हुई है. आसपास के थाना क्षेत्र में भी बच्ची के बारे में सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. बच्ची के दाहिने पैर में सूजन है.

ये भी पढे़ः एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर 2 बच्चों की मौत, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

फिरोजाबादः जिले में शनिवार शाम को एक मासूम बच्ची का शव यमुना नदी में उतराता मिला. नदी में शव देखकर इलाके में सनसनी फैल गई. शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे नदी से बाहर निकाला. इसके बाद पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. हालांकि, अभी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. फिलाहल, फिरोजबाद पुलिस सोशल मीडिया के जरिए बच्ची की शिनाख्त में जुटी हुई है.

थाना प्रभारी कृपाल सिंह ने बताया कि मामला बसई मोहम्मपुर थाना क्षेत्र का है. यहां सूफी साहब की दरगाह के निकट एक बच्ची का शव यमुना नदी में उतराता हुए मिलने की जानकारी मिली थी. थाना बसई मोहम्मपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाया. हालांकि, काफी प्रयासों के बाद भी शव की शिनाख्त नहीं हो सकी. इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजबाद जिला अस्पताल भेजा है.

थाना प्रभारी के अनुसार, बच्ची कौन है और उसकी मौत कैसे हुई है? यमुना नदी में उसका शव यहां तक कैसे पहुंचा? इन सबकी पुलिस टीम गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि शव पर चोट का कोई निशान नहीं है. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही बच्ची की मौत की वजह का खुलासा हो सकेगा. रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. बच्ची की उम्र करीब 10 साल है. पुलिस उसके शिनाख्त में जुटी हुई है. आसपास के थाना क्षेत्र में भी बच्ची के बारे में सूचित कर दिया गया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया के जरिए भी शिनाख्त की कोशिश की जा रही है. बच्ची के दाहिने पैर में सूजन है.

ये भी पढे़ः एक्सप्रेस-वे पर मिट्टी डालने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबकर 2 बच्चों की मौत, ग्रामीणों ने सड़क को किया जाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.