फिरोजाबादः जनपद के जसराना थाना क्षेत्र में 27 जुलाई को हुयी पूर्व ग्राम प्रधान की हत्या के मामले में पुलिस ने गुरुवार को एक और शूटर को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है. इस मामले में अब तक तीन आरोपियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है. हत्या की इस वारदात को प्रधानी के चुनाव की रंजिश में अंजाम दिया गया था. पुलिस अब फरार अन्य अभियुक्तों की तलाश कर रही है.
जसराना थाने के प्रभारी निरीक्षक महेश सिंह के मुताबिक 27 जुलाई को गांव बिलासपुर के पूर्व प्रधान 50 बर्षीय सत्यपाल पुत्र सूरजपाल की दिनदहाड़े गांव निजामपुर के पास दिहुली मार्ग पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बाइक सवार बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया था और बदमाश फरार हो गए थे.
घटना उस वक्त हुई थी जब पूर्व प्रधान खेतों पर काम कर रहे मजदूरों के लिए समोसा लेने के लिए जा रहे थे. इस मामले में पूर्व प्रधान के परिजनों ने वर्तमान ग्राम प्रधान प्रवीण कुमार समेत 6 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया था.
परिजनों का आरोप था की मौजूदा प्रधान प्रवीण कुमार ,सत्यपाल से चुनावी रंजीत मानता है इसीलिए उनकी हत्या की गई थी. थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया की 20 अगस्त रविवार को इस घटना में नामजद किए गए 6 आरोपियों में से दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया गया था जो कि मौजूदा ग्राम प्रधान के परिवार के ही लोग हैं जिनके नाम जितेंद्र सिंह पुत्र रविंद्र सिंह और अजय कुमार पुत्र फूलन सिंह है. यह दोनों बिलासपुर गांव के ही रहने वाले हैं.
थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को इस हत्याकांड का एक और अभियुक्त संजीव उर्फ संजू को पचवा तिराहे से गिरफ्तार किया गया.आरोपी के कब्जे से 315 बोर का एक असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं. साथ ही घटना में प्रयुक्त एक बाइक भी बरामद की गई है. इस तरह अब तक इस घटना में शामिल तीन शूटर्स को गिरफ्तार किया जा चुका है. फरार चल रहे मौजूदा ग्राम प्रधान समेत तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में केद्रीय मंत्री कौशल किशोर के घर युवक की हत्या, बेटे की पिस्टल से चली गोली
ये भी पढ़ेंः लखनऊ में पूर्व सैन्यकर्मी की बेटी से दुष्कर्म का प्रयास, धारदार हथियार से जानलेवा हमला