फिरोजाबाद: जनपद में कुछ दिन पहले हुई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या का खुलासा कर दिया है. पुलिस के मुताबिक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की हत्या का कारण उसके बेटे का लव ट्रायंगल है. पुलिस ने एक आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
मंगलवार को घटना का खुलासा करते हुए जसराना के पुलिस क्षेत्राधिकारी राजवीर सिंह के मुताबिक 8 अगस्त को जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला मानसिंह निवासी कुसुमलता की धारदार हथियार से बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि कुसुमलता एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता थी. वह हर रोज गांव नगला कैंकन के आंगनबाड़ी केंद्र पर जाती थी. घटना वाले दिन भी कुसुमलता आंगनबाड़ी केंद्र से घर लौट रही थी. तभी रास्ते में घात लगाकर बैठे बदमाश उसे खेत में खींचकर ले गए और धारदार हथियार से हमला किया. जिससे कुसुमलता की मौत हो गई. पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था.
सीओ राजवीर सिंह ने बताया कि कुसुमलता के बेटे मनीष के एक लड़की से प्रेम संबंध थे.उसी लड़की से एक दूसरे युवक प्रदीप के भी प्रेम संबंध थे. जोकि थाना शिकोहाबाद के गांव डिवायची का निवासी है. प्रदीप उस लड़की से शादी करना चाहता था. लेकिन, मनीष इस शादी में रोड़ा बन रहा था. इसी बात को लेकर प्रदीप ने मनीष को सबक सिखाने की ठानी. इसके बाद उसने योजनाबद्ध तरीके से कुसुमलता की रेकी की. फिर 8 अगस्त को चरी के खेत में छिपकर बैठ गया. जैसे ही कुसुमलता वहां से गुजरी तो खेत में खींचकर बेरहमी से हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी प्रदीप को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से आलाकत्ल छूरी भी बरामद कर ली गई है.
यह भी पढ़ें: 6 साल की बच्ची से पड़ोसी ने किया रेप, पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार