ETV Bharat / state

फिरोजाबाद से लापता एक परिवार के 4 बच्चे ट्रेन से जा रहे थे दिल्ली, ऐसे हुए बरामद - Missing children found in Firozabad

फिरोजाबाद में पुलिस ने 5 दिन पहले गायब हुए बच्चों को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. चारों बच्चे ट्रेन में बैठकर दिल्ली जा रहे थे.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 11, 2023, 6:51 PM IST

Updated : Jul 11, 2023, 8:03 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद के नगला खंगर इलाके से पांच दिन पहले लापता हुए चार बच्चे ट्रेन से बरामद हुए है. यह सभी बच्चे दिल्ली जा रहे थे, इसी दौरान किसी यात्री ने लापता बच्चों के फोटो देखकर पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने बच्चों को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

नगला खंगर थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को गांव नगला फतेह के रहने वाले संजू ने थाने पर सूचना दी कि 7 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए बाहर गया था. बेटी कृपा (12), बेटा सागर (8), राज नंदनी(5) और 3 साल की बेटी मंजू को रोजाना की तरह घर पर छोड़ गए थे. लेकिन शाम को जब वह लौटे तो चारों बालक घर से लापता थे.

नगला खंगर थाना प्रभारी के मुताबिक संजू ने पूरी रात चारों बच्चों की गांव और आसपास खोजबीन की. लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद शनिवार को संजू ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चारों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों की तलाश में आसपास के सभी थानों को सूचित किया गया था. साथ ही पेम्पलेट छपवाकर रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों के अंदर चस्पा किया गया था. इसी के साथ सोशल मीडिया की भी मदद ली गई थी.

चारों बच्चों की खोजबीन के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर 8 टीमों का गठन किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात में एक ट्रेन यात्री ने थाना प्रभारी महेश सिंह को उनके सीयूजी नंबर पर सूचना दी कि यह चारों बालक ट्रेन में बैठे है, जो दिल्ली जा रहे है. इस सूचना पर ट्रेन को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर रुकवाने के बाद सभी बच्चों को उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चों को पाकर परिजन काफी खुश है. संजू ने भी पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में 2 दिनों में 3 बच्चे लापता, घर से साइकिल लेकर निकले थे

फिरोजाबाद: जनपद के नगला खंगर इलाके से पांच दिन पहले लापता हुए चार बच्चे ट्रेन से बरामद हुए है. यह सभी बच्चे दिल्ली जा रहे थे, इसी दौरान किसी यात्री ने लापता बच्चों के फोटो देखकर पुलिस को फोन कर दिया. पुलिस ने बच्चों को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर ट्रेन से उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया है.

नगला खंगर थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि 8 जुलाई को गांव नगला फतेह के रहने वाले संजू ने थाने पर सूचना दी कि 7 जुलाई को वह अपनी पत्नी के साथ मजदूरी करने के लिए बाहर गया था. बेटी कृपा (12), बेटा सागर (8), राज नंदनी(5) और 3 साल की बेटी मंजू को रोजाना की तरह घर पर छोड़ गए थे. लेकिन शाम को जब वह लौटे तो चारों बालक घर से लापता थे.

नगला खंगर थाना प्रभारी के मुताबिक संजू ने पूरी रात चारों बच्चों की गांव और आसपास खोजबीन की. लेकिन किसी का कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद शनिवार को संजू ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने चारों बच्चों की गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू कर दी. थाना प्रभारी ने बताया कि बच्चों की तलाश में आसपास के सभी थानों को सूचित किया गया था. साथ ही पेम्पलेट छपवाकर रेलवे स्टेशनों, ट्रेनों के अंदर चस्पा किया गया था. इसी के साथ सोशल मीडिया की भी मदद ली गई थी.

चारों बच्चों की खोजबीन के लिए उच्चाधिकारियों के आदेश पर 8 टीमों का गठन किया गया था. थाना प्रभारी ने बताया कि सोमवार की रात में एक ट्रेन यात्री ने थाना प्रभारी महेश सिंह को उनके सीयूजी नंबर पर सूचना दी कि यह चारों बालक ट्रेन में बैठे है, जो दिल्ली जा रहे है. इस सूचना पर ट्रेन को टूण्डला रेलवे स्टेशन पर रुकवाने के बाद सभी बच्चों को उतारकर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है. बच्चों को पाकर परिजन काफी खुश है. संजू ने भी पुलिस का शुक्रिया अदा किया है.

यह भी पढ़ें: कुशीनगर में 2 दिनों में 3 बच्चे लापता, घर से साइकिल लेकर निकले थे

Last Updated : Jul 11, 2023, 8:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.