ETV Bharat / state

कब्जा हटाने गई टीम पर दबंगों ने चढ़ाया ट्रैक्टर, 2 महिला कांस्टेबल घायल और शिकायतकर्ता की मौत

फिरोजाबाद में विवादित जमीन की पैमाइश और कब्जा हटाने गई राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर दबंगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया (Attack on revenue department and police team). इस हमले में शिकायतकर्ता की मौत हो गई. हमले की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:40 PM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:01 PM IST

फिरोजाबाद में घटना की जानकारी देते एसपी सिटी.

फिरोजाबाद : नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवादित जमीन की पैमाइश करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में गई राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर दबंगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस हमले में शिकायतकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो महिला कांस्टेबल घायल हुई हैं. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

30 बीघा जमीन को लेकर था विवाद : दरअसल, फतेहपुर निवासी जगदीश ने नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी कल्याण में 30 बीघा जमीन साल 2003 में नीलामी में खरीदी थी. इस जमीन पर कल्याण गढ़ी के रहने वाले इंद्रपाल और नेत्रपाल अपना हक जताते थे. जगदीश ने तहसील सदर में शिकायती पत्र देकर जमीन की पैमाइश का अनुरोध किया था. साथ ही जमीन से कब्जा हटाने के लिए भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था.

पैमाइश शुरू होते ही कर दिया हमला : जगदीश की शिकायत के आधार पर तहसीलदार सदर पुष्कर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम कल्याण गढ़ी में विवादित जमीन की पैमाइश और कब्जा हटाने के लिए मंगलवार को पहुंची. बताया जाता है कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जब जमीन की नापजोख कर रही थी, तभी इंद्रपाल और नेत्रपाल इस कदर आगबबूला हुए कि ट्रैक्टर लाकर पुलिस और शिकायतकर्ता पर चढ़ा दिया. जिससे महिला कांस्टेबल राधा और कोमल के अलावा शिकायतकर्ता जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया.

जिला प्रशासन में मचा हड़कंप : इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर नारखी थाने के साथ अन्य थानों से पुलिस बल और बड़े अफसर मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना में राधा नाम की कांस्टेबल मामूली रूप से घायल हुई है. इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में दुकान के विवाद में दबंगों ने गर्भवती को पीटा, प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें :Watch Video : चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

फिरोजाबाद में घटना की जानकारी देते एसपी सिटी.

फिरोजाबाद : नारखी थाना क्षेत्र के एक गांव में विवादित जमीन की पैमाइश करने और अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसीलदार के नेतृत्व में गई राजस्व विभाग और पुलिस की टीम पर दबंगों ने ट्रैक्टर चढ़ा दिया. इस हमले में शिकायतकर्ता की मौत हो गई, जबकि दो महिला कांस्टेबल घायल हुई हैं. मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने तीन आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश की जा रही है. मामले की गंभीरता को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

30 बीघा जमीन को लेकर था विवाद : दरअसल, फतेहपुर निवासी जगदीश ने नारखी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी कल्याण में 30 बीघा जमीन साल 2003 में नीलामी में खरीदी थी. इस जमीन पर कल्याण गढ़ी के रहने वाले इंद्रपाल और नेत्रपाल अपना हक जताते थे. जगदीश ने तहसील सदर में शिकायती पत्र देकर जमीन की पैमाइश का अनुरोध किया था. साथ ही जमीन से कब्जा हटाने के लिए भी लिखित प्रार्थना पत्र दिया था.

पैमाइश शुरू होते ही कर दिया हमला : जगदीश की शिकायत के आधार पर तहसीलदार सदर पुष्कर सिंह के नेतृत्व में राजस्व विभाग और पुलिस विभाग की टीम कल्याण गढ़ी में विवादित जमीन की पैमाइश और कब्जा हटाने के लिए मंगलवार को पहुंची. बताया जाता है कि पुलिस और राजस्व विभाग की टीम जब जमीन की नापजोख कर रही थी, तभी इंद्रपाल और नेत्रपाल इस कदर आगबबूला हुए कि ट्रैक्टर लाकर पुलिस और शिकायतकर्ता पर चढ़ा दिया. जिससे महिला कांस्टेबल राधा और कोमल के अलावा शिकायतकर्ता जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने जगदीश को मृत घोषित कर दिया.

जिला प्रशासन में मचा हड़कंप : इस घटना से जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया. जानकारी मिलने पर नारखी थाने के साथ अन्य थानों से पुलिस बल और बड़े अफसर मौके पर पहुंचे. एसपी सिटी सर्वेश कुमार मिश्रा ने बताया कि इस घटना में राधा नाम की कांस्टेबल मामूली रूप से घायल हुई है. इस घटना में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूरे मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी.

यह भी पढ़ें : फिरोजाबाद में दुकान के विवाद में दबंगों ने गर्भवती को पीटा, प्रसव के दौरान बच्चे की मौत

यह भी पढ़ें :Watch Video : चोरी के आरोप में बच्चे को निर्वस्त्र कर खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:01 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.