ETV Bharat / state

7 जन्मों का रिश्ता 6 माह भी नहीं चला, प्रेमी के साथ रहने पर अड़ी युवती - प्रेमी के साथ गई विवाहिता

फिरोजाबाद में एक युवती शादी के 6 माह में ही अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. पुलिस ने युवती के बयान के बाद उसे प्रेमी के साथ जाने दिया.

फिरोजाबाद
फिरोजाबाद
author img

By

Published : Aug 10, 2023, 4:21 PM IST

फिरोजाबाद: जनपद में करीब 6 माह पहले शादी करने वाले युवक और युवती के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जहां 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा 6 माह भी नहीं चल सका. युवती ने अपने पति और ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने प्रेमी के साथ चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. लेकिन युवती के प्रेमी के साथ जाने की जिद पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी फरवरी में जसराना थाना क्षेत्र के इटौली गांव निवासी एक युवक से हुई थी. युवक फरीदाबाद शहर में नौकरी करता था. शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस दौरान महिला को उसका पति फरीदाबाद शहर ले जाने की बात करने लगा. युवती फरीदाबाद जाने से इनकार करते हुए अपने मायके चली आई. यहां अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पति ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी फोन में घंटों बात करती थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया.

युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी. वह बालिग है, अपना अच्छा और बुरा बखूबी से समझती है. वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रह रही है. उसके प्रेमी ने उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है. इस मामले में महिला के मायके वालों ने भी उसे काफी समझाया. लेकिन महिला ने कहा कि उसके ससुराली जन उसे परेशान करते हैं. वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी.

शिकोहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 6 माह पहले हुई थी. उसकी पत्नी उसके साथ न रहकर अपने प्रेमी के साथ रह रही है. पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. लेकिन युवती के बयान के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया गया.

यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या बताकर कर किया दाह संस्कार, अब ऐसे हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें- Accident In Firozabad: बीए की परीक्षा की देकर लौट रहे छात्र को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत

फिरोजाबाद: जनपद में करीब 6 माह पहले शादी करने वाले युवक और युवती के बीच विवाद का मामला सामने आया है. जहां 7 जन्मों तक साथ निभाने का वादा 6 माह भी नहीं चल सका. युवती ने अपने पति और ससुरालीजनों पर उत्पीड़न का आरोप लगाकर अपने प्रेमी के साथ चली गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को उसके प्रेमी के साथ बरामद कर लिया. लेकिन युवती के प्रेमी के साथ जाने की जिद पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की.

शिकोहाबाद कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती की शादी फरवरी में जसराना थाना क्षेत्र के इटौली गांव निवासी एक युवक से हुई थी. युवक फरीदाबाद शहर में नौकरी करता था. शुरुआत में दोनों के बीच सब कुछ ठीक-ठाक चल रहा था. इस दौरान महिला को उसका पति फरीदाबाद शहर ले जाने की बात करने लगा. युवती फरीदाबाद जाने से इनकार करते हुए अपने मायके चली आई. यहां अपने प्रेमी के साथ रहने लगी. महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पति ने पुलिस को बताया कि शादी के बाद भी उसकी पत्नी फोन में घंटों बात करती थी. इस शिकायत के बाद पुलिस ने महिला और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया. पुलिस की पूछताछ में महिला ने पति के साथ जाने से इनकार कर दिया.

युवती ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी उसकी मर्जी के खिलाफ हुई थी. वह बालिग है, अपना अच्छा और बुरा बखूबी से समझती है. वह अपनी मर्जी से प्रेमी के साथ रह रही है. उसके प्रेमी ने उसके साथ कोई जोर जबरदस्ती नहीं की है. इस मामले में महिला के मायके वालों ने भी उसे काफी समझाया. लेकिन महिला ने कहा कि उसके ससुराली जन उसे परेशान करते हैं. वह अपने प्रेमी के साथ ही रहेगी.

शिकोहाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरवेंद्र मिश्रा ने बताया कि बुधवार को एक युवक ने शिकायत दर्ज कराई कि उसकी शादी 6 माह पहले हुई थी. उसकी पत्नी उसके साथ न रहकर अपने प्रेमी के साथ रह रही है. पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया. लेकिन युवती के बयान के आधार पर कोई कार्रवाई नहीं की गई. युवती अपने प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी रही. इसके बाद उसे उसके प्रेमी के साथ जाने दिया गया.

यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा मौत के घाट, आत्महत्या बताकर कर किया दाह संस्कार, अब ऐसे हुआ खुलासा

यह भी पढ़ें- Accident In Firozabad: बीए की परीक्षा की देकर लौट रहे छात्र को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.