ETV Bharat / state

ATS सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती का किया यौन शोषण, अब अश्लील वीडियो वायरल करने की दे रहा धमकी - टूण्डला कोतवाली फिरोजाबाद

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में एक युवती ने लखनऊ एटीएस में तैनात एक सिपाही के खिलाफ केस दर्ज कराया है. युवती ने यौन शोषण और ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 12, 2023, 7:52 PM IST

फिरोजाबादः टूण्डला कोतवाली में लखनऊ एटीएस में तैनात एक सिपाही के खिलाफ एक युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. युवती का आरोप है कि सिपाही उससे आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर चुका है. लेकिन अब न वह उससे मिलने को तैयार है और न ही उसका फोन उठाता है. वहीं, अब 30 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है.

टूण्डला कोतवाली में सोमवार को पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, लखनऊ एसटीएफ में तैनात पुष्पेंद्र सिंह की उससे मुलाकात अलीगढ़ में एक शादी समारोह में हुई थी. मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर भी ले लिए और बातचीत का सिलसिला भी शुरू हो गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसी बीच पुष्पेंद्र ने उसे शादी का झांसा दिया और उसे फिरोजाबाद शहर, टूण्डला के होटलों में बुलाकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. इसी दौरान उसका अश्लील वीडियो और फोटोज भी बना लिए. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर भी रेप किया.

इसे भी पढ़ें-लिफ्ट देकर 5 युवकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फटे कपड़ों में चौराहे पर फेंका, लड़खड़ाते हुए पुलिस चौकी पहुंची

पीड़िता के अनुसार, जब उसने सिपाही पर दबाव बनाया तो उसने 16 फरवरी को लखनऊ बुलाकर एक आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली. इसके बाद सिपाही पुष्पेंद्र ने पीड़िता को मायके भेज दिया. काफी दिन बाद जब पीड़िता ने सिपाही को फोन कर उसे साथ ले जाने को कहा तो सिपाही ने उससे 30 लाख रुपये की डिमांड की और अब बातचीत बंद कर दी है. साथ ही पीड़िता को धमकी भी दे रहा है कि उसने अगर शिकायत की तो वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही पुष्पेंद्र और उनके पिता अशोक के साथ-साथ अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिपाही समेत उसके पिता और अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़िता फिरोजाबाद जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. जबकि आरोपी सिपाही अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें-बेटी पैदा होने पर दो पत्नियों को दिया तलाक, तीसरी शादी की तैयारी पर दोनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार


फिरोजाबादः टूण्डला कोतवाली में लखनऊ एटीएस में तैनात एक सिपाही के खिलाफ एक युवती ने प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म और वीडियो वायरल करने की धमकी देने का केस दर्ज कराया है. पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. युवती का आरोप है कि सिपाही उससे आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर चुका है. लेकिन अब न वह उससे मिलने को तैयार है और न ही उसका फोन उठाता है. वहीं, अब 30 लाख रुपये की डिमांड कर रहा है.

टूण्डला कोतवाली में सोमवार को पीड़िता द्वारा दर्ज करायी गई शिकायत के अनुसार, लखनऊ एसटीएफ में तैनात पुष्पेंद्र सिंह की उससे मुलाकात अलीगढ़ में एक शादी समारोह में हुई थी. मुलाकात के बाद दोनों ने एक दूसरे के फोन नंबर भी ले लिए और बातचीत का सिलसिला भी शुरू हो गया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि इसी बीच पुष्पेंद्र ने उसे शादी का झांसा दिया और उसे फिरोजाबाद शहर, टूण्डला के होटलों में बुलाकर कई बार उसका शारीरिक शोषण किया. इसी दौरान उसका अश्लील वीडियो और फोटोज भी बना लिए. जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर भी रेप किया.

इसे भी पढ़ें-लिफ्ट देकर 5 युवकों ने छात्रा के साथ किया गैंगरेप, फटे कपड़ों में चौराहे पर फेंका, लड़खड़ाते हुए पुलिस चौकी पहुंची

पीड़िता के अनुसार, जब उसने सिपाही पर दबाव बनाया तो उसने 16 फरवरी को लखनऊ बुलाकर एक आर्य समाज मंदिर में शादी भी कर ली. इसके बाद सिपाही पुष्पेंद्र ने पीड़िता को मायके भेज दिया. काफी दिन बाद जब पीड़िता ने सिपाही को फोन कर उसे साथ ले जाने को कहा तो सिपाही ने उससे 30 लाख रुपये की डिमांड की और अब बातचीत बंद कर दी है. साथ ही पीड़िता को धमकी भी दे रहा है कि उसने अगर शिकायत की तो वह अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देगा.

पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी सिपाही पुष्पेंद्र और उनके पिता अशोक के साथ-साथ अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया है. थाना प्रभारी टूण्डला प्रदीप कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर सिपाही समेत उसके पिता और अन्य परिजनों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है. पीड़िता फिरोजाबाद जनपद के रामगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली है. जबकि आरोपी सिपाही अलीगढ़ के इगलास थाना क्षेत्र का रहने वाला है.

इसे भी पढ़ें-बेटी पैदा होने पर दो पत्नियों को दिया तलाक, तीसरी शादी की तैयारी पर दोनों ने एसएसपी से लगाई न्याय की गुहार


ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.