मथुराः जिले की रहने वाली एक युवती के साथ फिरोजाबाद जनपद के टूण्डला में दुष्कर्म का मामला सामने आया है. इस मामले में सेना के जवान और उसके परिजनों समेत 7 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोप है की ट्रेन में यात्रा के दौरान सेना के जवान ने युवती को अपने प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर उसके साथ कई बार दुष्कर्म किया. इस मामले में आईजी आगरा के आदेश पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. थाना प्रभारी का कहना है मामले की जांच पड़ताल और आरोपियों की तलाश की जा रही है.
मामला कुछ माह पुराना है.पीडिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के मुताबिक वह मथुरा जनपद की रहने वाली है जो प्रयागराज से ट्रेन से लौट रही थी. ट्रेन में उसकी मुलाकात सेना के एक जवान से हुई. सेना का जवान ओमवीर फिरोजाबाद जनपद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र के गांव गढ़ी धर्मी का रहने वाला है.
मुलाकात के दौरान ही ओमवीर ने पीड़िता को अपने प्रेमजाल में फंसाया और उसे शादी का झांसा भी दिया. ओमवीर एक बार मथुरा पहुंचा और एक होटल में उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. इसके बाद उसे टूण्डला बुलाया यहां भी उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए.
शिकायत के अनुसार पीड़िता ने जब शादी के लिए दवाब बनाया तो आरोपी ओमवीर ने 25 जून को अपने परिजनों को लाने की बात कही.आरोपी के परिजन माता, पिता और फूफा और आरोपी 23 जून को आए. 23 जून को ओमवीर का जन्मदिन मनाया गया और आरोपी ने पीड़िता के साथ तमंचे के बल पर फिर दुष्कर्म किया.
अचानक 24 जून को सभी ने शादी से इनकार कर दिया. पीड़िता के मुताबिक उसकी थाने में एफआईआर दर्ज न होने पर उसने आईजी आगरा को शिकायती पत्र दिया. इस पर आईजी ने थाना टूण्डला पुलिस को एफआईआर के आदेश दिए. टूंडला थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि इस मामले में रविवार को ओमवीर, मां फूलवती, पिता शिवराम, भाई भगवान सिंह, छोटू, राहुल और फूफा के खिलाफ सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कराया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः सपा ने घोषित की नई राज्य कार्यकारिणी, अब्दुल्ला आजम को भी मिली जिम्मेदारी