फिरोजाबाद : फिरोजाबाद में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नगला खंगर इलाके में 28 जून को एक वाहन पर नशेड़ी ने पथराव कर दिया था. इससे कार पलटने से बाल बाल बची थी. इस घटना के बाद से एक्सप्रेस वे की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे थे. पुलिस ने पत्थर फेंकने के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. शुक्रवार को एसएसपी ने चेतावनी भी जारी की कि अगर कोई भी हाईवे या फिर एक्सप्रेस वे की सुरक्षा से खिलवाड़ करेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी.
28 जून को हुई थी घटना : एसएसपी आशीष तिवारी ने बताया कि 28 जून को नगला खंगर थाने में एक एफआईआर दर्ज हुई थी. आगरा के शांति नगर थाना कमला नगर निवासी मयंक चंदेल ने बताया था कि वह अपने दो साथी आकाश सोलंकी, शिवा चंदेल के साथ 28 जून को अपनी स्विफ्ट कार से मैनपुरी गए थे. वहां से वह घर लौट रहे थे. इस दौरान किलोमीटर संख्या 69 पर कार पर किसी ने पत्थर फेंक दिया. इससे कार का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया. कार अनियंत्रित होकर पलटने से बची थी.
एसएसपी ने दी सख्त कार्रवाई की चेतावनी : मयंक की तहरीर पर जानलेवा हमले की धारा में नगला खंगर में मुकदमा दर्ज हुआ था. एसएसपी ने बताया कि इस मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम ठार राम सनेही थाना नगला खंगर को गिरफ्तार किया गया. एसएसपी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी नशे का आदी है. किसी से झगड़ा होने के बाद उसने कार पर पत्थर मारा था. एसएसपी ने ऐसे लोगों को चेतावनी दी है कि वह अगर ऐसी हरकत करते पकड़े गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें : पत्नी के साथ ट्रेन का इंतजार कर रहा था भट्टा मजदूर, पल भर में चली गई जान