ETV Bharat / state

नाबालिगों से जबरन देह व्यापार कराने के आरोपी को आजीवन कारावास - चर्चित कोठा संचालिका राधा का बेटा

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में नाबालिगों से जबरन देह व्यापार कराने के आरोपी को कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. इसके साथ ही उस पर 47 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

court sentenced convict to life imprisonment for forcibly trading prostitution
देह व्यापार कराने के आरोपी को आजीवन कारावास.
author img

By

Published : Jan 18, 2021, 7:14 PM IST

फिरोजाबाद : जिले में तीन नाबालिग लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेलने और उनसे वेश्यावृत्ति कराने के एक आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 47 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत के आदेश के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. आरोपी फिरोजाबाद की चर्चित कोठा संचालिका राधा का बेटा है. राधा इस मामले में खुद भी अभियुक्त है, जो फिलहाल फरार चल रही है.

किशोरियों ने सुनाई आपबीती

चार साल पहले 2016 में दिसम्बर माह में तीन किशोरियों ने फिरोजाबाद जिले के टूण्डला रेलवे स्टेशन से पुलिस को फोन कर मदद मांगी थी. पुलिस जब पहुंची तो उन्होंने जो कहानी बताई, वह रोंगटे खड़े करने वाली थी. इन लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. उन्हें अगवा किया गया था और कई जगह रखने के बाद उन्हें फिरोजाबाद की राधा गली में रखा गया, जहां उनके साथ देह व्यापार कराया गया. किशोरियां किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर टूण्डला स्टेशन पहुंची.

पॉक्सो स्पेशल कोर्ट में चल रहा था मामला

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना दक्षिण में केस दर्ज किया. पीड़िता की तहरीर पर चर्चित कोठा संचालिका राधा रानी और उसके तीन बेटे विशाल, रजनीश और लाला को नामजद किया गया था. पुलिस ने राधा रानी के एक बेटे लाला को गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला पॉक्सो स्पेशल कोर्ट में चल रहा था. विद्वान न्यायाधीश मृदुल दुवे ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी लाला को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 47 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

फिरोजाबाद : जिले में तीन नाबालिग लड़कियों को जबरन देह व्यापार में धकेलने और उनसे वेश्यावृत्ति कराने के एक आरोपी को अदालत ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 47 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है. अदालत के आदेश के बाद आरोपी को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है. आरोपी फिरोजाबाद की चर्चित कोठा संचालिका राधा का बेटा है. राधा इस मामले में खुद भी अभियुक्त है, जो फिलहाल फरार चल रही है.

किशोरियों ने सुनाई आपबीती

चार साल पहले 2016 में दिसम्बर माह में तीन किशोरियों ने फिरोजाबाद जिले के टूण्डला रेलवे स्टेशन से पुलिस को फोन कर मदद मांगी थी. पुलिस जब पहुंची तो उन्होंने जो कहानी बताई, वह रोंगटे खड़े करने वाली थी. इन लड़कियों ने पुलिस को बताया कि वह छत्तीसगढ़ की रहने वाली हैं. उन्हें अगवा किया गया था और कई जगह रखने के बाद उन्हें फिरोजाबाद की राधा गली में रखा गया, जहां उनके साथ देह व्यापार कराया गया. किशोरियां किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर टूण्डला स्टेशन पहुंची.

पॉक्सो स्पेशल कोर्ट में चल रहा था मामला

पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना दक्षिण में केस दर्ज किया. पीड़िता की तहरीर पर चर्चित कोठा संचालिका राधा रानी और उसके तीन बेटे विशाल, रजनीश और लाला को नामजद किया गया था. पुलिस ने राधा रानी के एक बेटे लाला को गिरफ्तार कर लिया था. यह मामला पॉक्सो स्पेशल कोर्ट में चल रहा था. विद्वान न्यायाधीश मृदुल दुवे ने दोनों पक्षों की दलीलों को सुनने के बाद आरोपी लाला को उम्र कैद की सजा सुनाई है. साथ ही आरोपी पर 47 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.