फिरोजाबाद: जिले में कोरोना महामारी के कहर को देखते हुए टीबी अस्पताल के निष्प्रयोज्य पड़े दो बड़े-बड़े हॉल में मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी सेवा का विस्तार किया जाएगा. अभी तक इमरजेंसी वार्ड ट्रॉमा सेंटर में चलता था. लेकिन, मरीजों के बढ़ते दवाब और उन्हें भर्ती कर इलाज में आ रही परेशानी के मद्देनजर सदर विधायक मनीष असीजा की पहल के बाद मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने यह निर्णय लिया है.
टीबी अस्पताल के निष्प्रयोज्य बिल्डिंग में कोरोना मरीजों को मिलेगा इलाज
कोविड महामारी के दौर में अस्पतालों में मरीजों की संख्या में बेहताशा बढ़ोतरी हो रही है. हालत यह हो गए हैं कि इमरजेंसी तो छोड़िए, अस्पताल के सभी वार्ड फुल हैं और अन्य अस्पताल मरीजों को भर्ती करने में अनाकानी करने लगे हैं. इलाज के अभाव में मरीजों की जान तक जा रही है. फिरोजाबाद मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी, कॉलेज परिसर में बने ट्रॉमा सेंटर में चल रही है. आपदा के इस दौर में इमरजेंसी वार्ड के सभी बेड फुल हैं. मरीजों को ट्रॉमा सेंटर की गैलरी में बनी बेंचों पर बैठाकर और लिटाकर उन्हें ऑक्सीजन लगायी जाती है. यह मामला जब सुर्खियों में आया तो जनप्रतिनिधियों के दखल के बाद उपायों की खोज की जाने लगी. इन उपायों के क्रम में यह निर्णय लिया गया है कि इमरजेंसी से महज 100 मीटर की दूरी पर स्थित टीबी अस्पताल की निष्प्रयोज्य पड़ी बिल्डिंग को वैकल्पिक इमरजेंसी बनाया जायेगा. जिससे मरीजों को कुछ राहत मिलेगी.
सोमवार को सदर विधायक मनीष असीजा ने मेडिकल कॉलेज प्रशासन के साथ इस जगह का दौरा भी किया. उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में जो कमियां हैं उन्हें ठीक कराने के निर्देश ठेकेदार को दिए गए हैं. जल्द ही इसमें 40 मरीजों को भर्ती करने का सिलसिला शुरू हो जायेगा.
इसे भी पढ़ें- पिता को हुआ कोरोना, बेटे ने 11 नेबुलाइजर मशीनें अस्पताल को दी दान