फिरोजाबाद: जनपद के टूंडला इलाके में प्राथमिक विद्यालय की रसोई में आग लगने से खाना बनाने वाली एक रसोइया गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे आगरा रेफर किया गया है. उसे बचाने के प्रयास में एक शिक्षामित्र भी झुलसी गई. इस घटना को लेकर इलाके में काफी देर तक अफरातफरी का माहौल रहा.
जानिए पूरा मामला
घटना थाना नगला सिंघी क्षेत्र के गांव ठार गोला रसूलाबाद की है. जहां सुमरा देवी नामक एक रसोइया अन्य स्टाफ के साथ रसोई को साफ कर रही थी. क्योंकि 1 मार्च से प्राथमिक स्कूलों को खोले जाने की तैयारी हो रही है. यह रसोइया मिड डे मील बनाने का काम करती है. लिहाजा शनिवार की दोपहर स्कूल का स्टाफ तैयारी में जुटा था. रसोई की साफ-सफाई के बाद जैसे ही गैस चूल्हे को चेक किया गया तभी अचानक सिलेंडर में आग लग गई. रसोई में मौजूद दो रसोईया तो बाहर निकल आए लेकिन सुमरा देवी आग की चपेट में आ गई, जिसके बाद स्टाफ ने जब शोर मचाया तो ग्रामीण इकट्ठे हुए. ग्रामीणों ने सुमरादेवी को रसोई से बाहर निकाला और घटना की जानकारी पुलिस को दी. साथ ही एंबुलेंस को भी बुलाया. एंबुलेंस से झुलसी रसोइया को पहले फ़िरोज़ाबाद के जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाया गया, जहां से उसे गंभीर हालत में आगरा रेफर कर दिया गया. इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में इस बात को लेकर भी काफी गुस्सा था कि एंबुलेंस सूचना देने के करीब 1 घंटे बाद मौके पर पहुंची, जिससे सुमरा देवी की हालत ज्यादा खराब हो गई.