फिरोजाबादः कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा है कि मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में पार्टी ने प्रत्याशी नहीं उतारा है. यह एक रणनीति का हिस्सा है. शिवपाल और अखिलेश की लड़ाई एक नूरा कुश्ती है. जहां इन लोगों को फायदा होता है. वहां यह एक हो जाते हैं. जहां नुकसान होता है. वहां ये अलग हो जाते हैं.
शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष बृजलाल खाबरी (Congress State President Brijlal Khabri in Firozabad) फिरोजाबाद में थे. जहां उन्होंने शिकोहाबाद के एक गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं के साथ बैठककर उन्हें निकाय चुनावों की तैयारी के संबंध में निर्देश दिये. मीडिया से रूबरू होते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि नगरीय निकाय का चुनाव कांग्रेस पार्टी पूरी दमदारी के साथ लड़ेगी. जो भारतीय जनता पार्टी को घुटनों के बल बैठने को मजबूर करेगी. उन्होंने कहा कि आगामी समय में कांग्रेस पार्टी सरकार भी बनाएगी.
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने मैनपुरी उपचुनाव में प्रत्याशी न उतारने के सवाल पर कहा कि यह पार्टी की रणनीति का हिस्सा है. शिवपाल यादव द्वारा मैनपुरी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी का समर्थन करने के सवाल पर उन्होंने कहा कि शिवपाल और अखिलेश की लड़ाई महज नूरा कुश्ती है. इनके जब हित टकराते हैं तो यह लोग लड़ाई कर लेते हैं. अगर फायदा होता है. तो एक हो जाते है. राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के सवाल पर उन्होंने कहा कि बीजेपी समाज को तोड़ने का काम करती है. जबकि कांग्रेस समाज को जोडने का काम करती है.
यह भी पढ़ें-हिंदू बेटियां ऐसा न सोचें कि हमारा वाला अब्दुल आफताब नहीं हो सकता, साक्षी महाराज बोले