ETV Bharat / state

फिरौती के लिए किया था बच्चे का किडनैप, हत्या की ये रही वजह

फिरोजाबाद जनपद के बसई मोहम्मदपुर इलाके में पांच साल के बालक अमित की हत्या में पुलिस ने चौकने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि अमित की हत्या के बाद आरोपी उसके पिता से दो लाख की फिरौती वसूलना चाहते थे. आरोपी शव को ठिकाने लगाने की योजना बना ही रहे थे, तब तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

फिरौती के लिए किया था बच्चे का किडनैप
फिरौती के लिए किया था बच्चे का किडनैप
author img

By

Published : Apr 20, 2021, 1:06 PM IST

फिरोजाबाद : जनपद के बसई मोहम्मदपुर इलाके में एक पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. बालक अमित की हत्या मामले में पुलिस ने चौकने वाला खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी बच्चे के पिता से दो लाख की फिरौती वसूलना चाहते थे. पोल खुलने की डर से हत्यारों ने बच्चे को मार डाला. आरोपी शव को ठिकाने लगाने की योजना बना ही रहे थे, तब तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पांच साल के बच्चे की हत्या मामले में खुलासा

बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव सोफीपुर नयी आबादी निवासी श्रीकृष्ण का पांच बर्षीय बेटा अमित 16 अप्रैल को दोपहर में खेलते हुए लापता हो गया था. 18 अप्रैल को उसके मकान के सामने ख्यालीराम नाम के एक मकान से बदबू आने पर परिजनों ने जब उसके घर में देखा तो अमित का शव बंद बोरे में सीढ़ियों के नीचे से बरामद हुआ. इस मामले में श्रीकृष्ण ने ख्यालीराम, उसकी पत्नी जमुनादेवी पुत्र विकास एवं अन्य दो के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कराया था.

इसे भी पढे़ं- मुख्तार के एंबुलेंस केस में डॉ. अलका राय समेत दो गिरफ्तार

इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में आरोपियों ने उसकी हत्या की है. लेकिन पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कहानी कुछ और ही निकली. एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक ख्यालीराम के पुत्र विकास ने शादी टूटने पर प्रेमिका के परिजनों को सबक सिखाने के मकसद से पैसों की जरूरत महसूस की और पैसा इकट्ठा करने के लिए अमित का अपहरण कर दो लाख की फिरौती वसूलने का उसका इरादा था, लेकिन उसकी पोल न खुल जाय इसलिए उसने मासूम अमित की हत्या कर दी. आरोपी शव को गायब करना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

फिरोजाबाद : जनपद के बसई मोहम्मदपुर इलाके में एक पांच साल के बच्चे की हत्या कर दी गई थी. बालक अमित की हत्या मामले में पुलिस ने चौकने वाला खुलासा किया है. पुलिस का दावा है कि आरोपी बच्चे के पिता से दो लाख की फिरौती वसूलना चाहते थे. पोल खुलने की डर से हत्यारों ने बच्चे को मार डाला. आरोपी शव को ठिकाने लगाने की योजना बना ही रहे थे, तब तक पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.

पांच साल के बच्चे की हत्या मामले में खुलासा

बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के गांव सोफीपुर नयी आबादी निवासी श्रीकृष्ण का पांच बर्षीय बेटा अमित 16 अप्रैल को दोपहर में खेलते हुए लापता हो गया था. 18 अप्रैल को उसके मकान के सामने ख्यालीराम नाम के एक मकान से बदबू आने पर परिजनों ने जब उसके घर में देखा तो अमित का शव बंद बोरे में सीढ़ियों के नीचे से बरामद हुआ. इस मामले में श्रीकृष्ण ने ख्यालीराम, उसकी पत्नी जमुनादेवी पुत्र विकास एवं अन्य दो के खिलाफ हत्या और सबूत मिटाने का केस दर्ज कराया था.

इसे भी पढे़ं- मुख्तार के एंबुलेंस केस में डॉ. अलका राय समेत दो गिरफ्तार

इस मामले में परिजनों ने आरोप लगाया था कि तंत्र-मंत्र के चक्कर में आरोपियों ने उसकी हत्या की है. लेकिन पुलिस ने जब आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो कहानी कुछ और ही निकली. एसएसपी अजय कुमार के मुताबिक ख्यालीराम के पुत्र विकास ने शादी टूटने पर प्रेमिका के परिजनों को सबक सिखाने के मकसद से पैसों की जरूरत महसूस की और पैसा इकट्ठा करने के लिए अमित का अपहरण कर दो लाख की फिरौती वसूलने का उसका इरादा था, लेकिन उसकी पोल न खुल जाय इसलिए उसने मासूम अमित की हत्या कर दी. आरोपी शव को गायब करना चाहते थे लेकिन उससे पहले ही पुलिस ने उन्हें धर दबोचा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.