ETV Bharat / state

सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा, बहन से शादी रचाने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

फिरोजाबाद में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में रिश्ते की बहन से शादी करने वाले युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया गया है. इसके साथ ही सामूहिक विवाह में हुई गड़बड़ी की जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है.

सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा
सामूहिक विवाह में फर्जीवाड़ा
author img

By

Published : Dec 16, 2021, 12:20 PM IST

फिरोजाबादः जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) में गड़बड़ी सामने आने के बाद अफसरों के होश उड़े हुए हैं. टूण्डला इलाके में जिस युवक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए रिश्ते की बहन से शादी रचाई थी, उसके खिलाफ समाज कल्याण विभाग ने टूण्डला कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है. इसके अलावा सामूहिक विवाह में अन्य कई संदिग्ध शादियों की भी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है. मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़.

गौरतलब है कि जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में 11 दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुए थे. जिले में 349 जोड़ों की शादियां किये जाने का दावा किया गया था. इसी कड़ी में टूंडला के खंड विकास कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में टूंडला नगर पालिका, टूंडला ब्लॉक और नारखी ब्लॉक के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी. समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान और कपड़े इत्यादि उपहार के स्वरूप में दिए गए थे. जब इस विवाह समारोह का वीडियो और फोटो इलाके के लोगों तक पहुंचे तो पता चला कि यहां रिश्ते के भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से रचाई शादी, तस्वीर से खुला राज

मामले का खुलासा होने के बाद समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने रिश्ते की बहन से शादी रचाने वाले के खिलाफ टूंडला कोतवाली में तहरीर दी थी, जिस पर अब एफआईआर दर्ज की गई है.

एडीओ समाज कल्याण की तहरीर पर बहन के साथ शादी रचाने वाले युवक के खिलाफ थाना टूंडला में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गड़बड़ी करने वालों की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबादः जिले में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना (Chief Minister Mass Marriage Scheme) में गड़बड़ी सामने आने के बाद अफसरों के होश उड़े हुए हैं. टूण्डला इलाके में जिस युवक ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना का लाभ लेने के लिए रिश्ते की बहन से शादी रचाई थी, उसके खिलाफ समाज कल्याण विभाग ने टूण्डला कोतवाली में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया गया है. इसके अलावा सामूहिक विवाह में अन्य कई संदिग्ध शादियों की भी जांच अधिकारियों द्वारा की जा रही है. मुख्य विकास अधिकारी का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़.

गौरतलब है कि जिले के विभिन्न तहसील क्षेत्रों में 11 दिसम्बर को सामूहिक विवाह समारोह सम्पन्न हुए थे. जिले में 349 जोड़ों की शादियां किये जाने का दावा किया गया था. इसी कड़ी में टूंडला के खंड विकास कार्यालय परिसर में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस समारोह में टूंडला नगर पालिका, टूंडला ब्लॉक और नारखी ब्लॉक के 51 जोड़ों की शादी कराई गई थी. समारोह में सभी जोड़ों को गृहस्थी का सामान और कपड़े इत्यादि उपहार के स्वरूप में दिए गए थे. जब इस विवाह समारोह का वीडियो और फोटो इलाके के लोगों तक पहुंचे तो पता चला कि यहां रिश्ते के भाई ने बहन से ही शादी कर ली थी.

इसे भी पढ़ें-मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह में भाई ने बहन से रचाई शादी, तस्वीर से खुला राज

मामले का खुलासा होने के बाद समाज कल्याण विभाग के सहायक विकास अधिकारी चंद्रभान सिंह ने रिश्ते की बहन से शादी रचाने वाले के खिलाफ टूंडला कोतवाली में तहरीर दी थी, जिस पर अब एफआईआर दर्ज की गई है.

एडीओ समाज कल्याण की तहरीर पर बहन के साथ शादी रचाने वाले युवक के खिलाफ थाना टूंडला में धोखाधड़ी की धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है.
वहीं, मुख्य विकास अधिकारी चर्चित गौड़ का कहना है कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में गड़बड़ी करने वालों की जांच कराई जा रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.