फिरोजाबाद: जिले में जसराना के बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी की शिकायत पर गांव बदनपुर के करीब 40 ग्रामीणों के खिलाफ नारखी थाने में बलवा और मारपीट का केस दर्ज किया गया है. दो दिन पहले विधायक रामगोपाल के समर्थकों और बदनपुर के ग्रामीणों के बीच मारपीट और पथराव हुआ था. इस मामले में विधायक और उनके 11 समर्थकों के खिलाफ ग्रामीण पहले ही केस दर्ज करा चुके हैं.
जानें क्या है मामला
नारखी थाना क्षेत्र के बदनपुर गांव में रविवार को जसराना विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी की मौजूदगी में ग्रामीण और विधायक समर्थक भिड़ गए थे. दोनों में जमकर मारपीट और पत्थरबाजी हुई थी. मामला कोल्ड स्टोरेज से निकलने वाला केमिकल युक्त पानी से जुड़ा था, जिसका ग्रामीण विरोध कर रहे थे. इसी बात को लेकर मारपीट हुई. इस मामले में एक मोड़ उस समय आया जब सोमवार को ग्रामीणों ने कोटला रोड को जाम कर दिया और विधायक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. सोमवार शाम विधायक रामगोपाल और उनके 11 समर्थकों के खिलाफ मारपीट और बलवा की धाराओं में केस दर्ज हो गया था.
लखनऊ से लौटकर विधायक ने दी थी तहरीर
अपने खिलाफ केस दर्ज होने की जानकारी मिलने के बाद विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी बुधवार को लखनऊ से लौटकर थाना नारखी पहुंचे. यहां उन्होंने बदनपुर गांव के ग्रामीणों के खिलाफ केस दर्ज कराया, जिसमें पांच ग्रामीणों को नामजद किया गया है और 30-40 ग्रामीणों को अज्ञात बताया गया है. हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है.