ETV Bharat / state

जिला अस्पताल का प्रभारी मंत्री ने किया निरीक्षण, साफ-सफाई के दिए निर्देश - फिरोजाबाद में कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप

यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह रविवार को फिरोजाबाद जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने बजट पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित किया. साथ ही अस्पताल के ट्रामा सेंटर और मक्खनपुर थाने का भी निरीक्षण किया.

firozabad
प्रभारी मंत्री ने अस्पताल का किया निरीक्षण
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 5:17 PM IST

फिरोजाबादः यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह रविवार को जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने बजट पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित किया. साथ ही अस्पताल के ट्रामा सेंटर और मक्खनपुर थाने का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए. साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान के मंत्री ने निर्देश दिये.

आम बजट को लेकर संगोष्ठी
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री मोती सिंह एक निजी गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने आम बजट को लेकर एक संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बजट के फायदे भी गिनाए. साथ ही कहा कि ये बजट विकासोन्मुखी है. इससे देश और प्रदेश को तो लाभ मिलेगा ही. साथ ही फिरोजाबाद को भी काफी लाभ मिलेगा. क्योंकि इस बजट से सूक्ष्म और लघु उद्योग को इससे बढ़ावा मिलेगा.

ट्रामा सेंटर का निरीक्षण
मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने मक्खनपुर थाने और मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया. ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से मौजूदा स्टाफ के बारे में बात की. उनका उपस्थिति रजिस्टर भी देखने को कहा, लेकिन रजिस्टर नहीं मिला. उन्होंने कुछ दवाओं के बारे में भी मौजूद स्टाफ से जानकारी ली.

फिरोजाबादः यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री राजेंद्र प्रताप उर्फ मोती सिंह रविवार को जिले के दौरे पर थे. जहां उन्होंने बजट पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित किया. साथ ही अस्पताल के ट्रामा सेंटर और मक्खनपुर थाने का भी निरीक्षण किया. उन्होंने निर्देश दिए कि अस्पताल में सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया जाए. साफ-सफाई पर भी विशेष ध्यान के मंत्री ने निर्देश दिये.

आम बजट को लेकर संगोष्ठी
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रभारी मंत्री मोती सिंह एक निजी गेस्ट हाउस पहुंचे. जहां उन्होंने आम बजट को लेकर एक संगोष्ठी को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने लोगों को बजट के फायदे भी गिनाए. साथ ही कहा कि ये बजट विकासोन्मुखी है. इससे देश और प्रदेश को तो लाभ मिलेगा ही. साथ ही फिरोजाबाद को भी काफी लाभ मिलेगा. क्योंकि इस बजट से सूक्ष्म और लघु उद्योग को इससे बढ़ावा मिलेगा.

ट्रामा सेंटर का निरीक्षण
मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह ने मक्खनपुर थाने और मेडिकल कॉलेज के ट्रामा सेंटर का भी निरीक्षण किया. ट्रामा सेंटर के निरीक्षण के दौरान उन्होंने डॉक्टरों से मौजूदा स्टाफ के बारे में बात की. उनका उपस्थिति रजिस्टर भी देखने को कहा, लेकिन रजिस्टर नहीं मिला. उन्होंने कुछ दवाओं के बारे में भी मौजूद स्टाफ से जानकारी ली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.