ETV Bharat / state

मंत्री जयवीर सिंह की अखिलेश यादव को नसीहत, कहा- दिन में न देखें मुंगेरीलाल के हसीन सपने - PM Narendra Modi

फिरोजाबाद पहुंचे कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह (Cabinet Minister Jaiveer Singh) ने अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) पर जमकर हमला बोला. मंत्री ने कहा कि उन्हें मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद कर देना चाहिए.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 6, 2023, 1:56 PM IST

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया.

फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी की जा रही है. उनके बयानों को लेकर रविवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह दिन में मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें. अगर कुछ करना ही है तो जनता के लिए काम करें, जैसे भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह रविवार की देर रात फिरोजाबाद पहुंचे. यहां मंत्री एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मंत्री ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की जानकारी दी. साथ ही स्कूल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बेशक गरीब हो, लेकिन पैसे के अभाव में उसका बच्चा अशिक्षित ना रहे. इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है और हर संभव कदम उठा रही है. मंत्री ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि जिले और प्रदेश का नाम रोशन हो.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिन में देखना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा की 2022 में जो चुनाव होने थे. उससे पहले भी उन्होंने ऐसे ही सपने देखे थे. उन्होंने खुद को सीएम मान लिया था. ट्रान्सफर और पोस्टिंग का खाका भी तैयार कर लिया था लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका. प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. देश के पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. देश की जनता ने विकास देखा है. सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरते हुए देखा है. अखिलेश यादव को 2012 से लेकर 2017 तक अपना शासन भी देख लेना चाहिए. यूपी सरकार के साढ़े छह साल के कार्यकाल में और केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल में कोई भृष्टाचार और पक्षपात नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- नेशनल हेल्थ फैमिली सर्वे में अखिलेश यादव से आगे निकले सीएम योगी, जानिए क्या हुए परिवर्तन

यह भी पढ़ें- विधायक जी किसलिए कर रहे साधना! योगी सरकार के विधायक विंध्य पर्वत पर तपस्या में लीन, छोड़ा घर और परिवार

मंत्री जयवीर सिंह ने बताया.

फिरोजाबादः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के खिलाफ लगातार बयानबाजी की जा रही है. उनके बयानों को लेकर रविवार को प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री जयवीर सिंह ने बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि वह दिन में मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखना बंद करें. अगर कुछ करना ही है तो जनता के लिए काम करें, जैसे भारतीय जनता पार्टी कर रही है.

उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन और सांस्कृतिक मंत्री जयवीर सिंह रविवार की देर रात फिरोजाबाद पहुंचे. यहां मंत्री एक निजी शिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित वार्षिक कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान मंत्री ने सरकार द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उठाए गए कदमों की जानकारी दी. साथ ही स्कूल प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति बेशक गरीब हो, लेकिन पैसे के अभाव में उसका बच्चा अशिक्षित ना रहे. इसके लिए सरकार पूरी तरह से गंभीर है और हर संभव कदम उठा रही है. मंत्री ने छात्र-छात्राओं से कहा कि वह मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि जिले और प्रदेश का नाम रोशन हो.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि अखिलेश यादव को मुंगेरीलाल के हसीन सपने दिन में देखना बंद कर देना चाहिए. उन्होंने कहा की 2022 में जो चुनाव होने थे. उससे पहले भी उन्होंने ऐसे ही सपने देखे थे. उन्होंने खुद को सीएम मान लिया था. ट्रान्सफर और पोस्टिंग का खाका भी तैयार कर लिया था लेकिन उनका सपना पूरा नहीं हो सका. प्रदेश की जनता ने उन्हें नकार दिया.

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि केंद्र में लगातार तीसरी बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी. देश के पीएम नरेंद्र मोदी ही बनेंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है. देश की जनता ने विकास देखा है. सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतरते हुए देखा है. अखिलेश यादव को 2012 से लेकर 2017 तक अपना शासन भी देख लेना चाहिए. यूपी सरकार के साढ़े छह साल के कार्यकाल में और केंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल में कोई भृष्टाचार और पक्षपात नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- नेशनल हेल्थ फैमिली सर्वे में अखिलेश यादव से आगे निकले सीएम योगी, जानिए क्या हुए परिवर्तन

यह भी पढ़ें- विधायक जी किसलिए कर रहे साधना! योगी सरकार के विधायक विंध्य पर्वत पर तपस्या में लीन, छोड़ा घर और परिवार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.