ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: मौसेरे भाई ने स्वर्णकार को जिंदा जलाया, इलाज के दौरान मौत - यूपी क्राइम खबर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में मंगलवार को एक युवक ने अपने मौसेरे भाई को थिनर डालकर जिंदा जला दिया था. गंभीर रूप से झुलसे पीड़ित की बुधवार को इलाज के दौरान मौत हो गई.

मौसेरे भाई ने स्वर्णकार को जिंदा जलाया
मौसेरे भाई ने स्वर्णकार को जिंदा जलाया
author img

By

Published : Aug 19, 2020, 9:19 AM IST

फिरोजाबाद: जिले के उत्तर कोतवाली इलाके के द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक स्वर्णकार को केमिकल डालकर जिंदा जला दिया गया था. बुधवार को पीड़ित स्वर्णकार की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मामला उत्तर कोतवाली स्थित द्वारिकाधीश का है. राकेश वर्मा नामक एक युवक की स्वर्णकार की दुकान है. स्वर्णकार के परिजनों के मुताबिक, राकेश का मौसेरा भाई रोबिन दुकान पर आया और उसका राकेश से किसी बात पर विवाद हुआ. विवाद में आक्रोशित होकर को रोबिन ने राकेश पर थिनर डाली और उसे आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोबिन मौके से फरार हो गया.

इधर खुद को बचाने के लिए आग की लपटों से घिरे स्वर्णकार ने गली में भी दौड़ लगाई. बाद में कुछ लोगों ने उस पर पानी डालकर आग बुझाई. बुरी तरह से झुलसे स्वर्णकार को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को पीड़ित की मृत्यु हो गई.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि दोनों युवकों में आपसी रंजिश थी, उसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मौके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

फिरोजाबाद: जिले के उत्तर कोतवाली इलाके के द्वारिकाधीश मंदिर के पास एक स्वर्णकार को केमिकल डालकर जिंदा जला दिया गया था. बुधवार को पीड़ित स्वर्णकार की इलाज के दौरान मौत हो गई. घटना के पीछे पुरानी रंजिश बतायी जा रही है. पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है.

मामला उत्तर कोतवाली स्थित द्वारिकाधीश का है. राकेश वर्मा नामक एक युवक की स्वर्णकार की दुकान है. स्वर्णकार के परिजनों के मुताबिक, राकेश का मौसेरा भाई रोबिन दुकान पर आया और उसका राकेश से किसी बात पर विवाद हुआ. विवाद में आक्रोशित होकर को रोबिन ने राकेश पर थिनर डाली और उसे आग के हवाले कर दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी रोबिन मौके से फरार हो गया.

इधर खुद को बचाने के लिए आग की लपटों से घिरे स्वर्णकार ने गली में भी दौड़ लगाई. बाद में कुछ लोगों ने उस पर पानी डालकर आग बुझाई. बुरी तरह से झुलसे स्वर्णकार को अस्पताल ले जाया गया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को पीड़ित की मृत्यु हो गई.

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार का कहना है कि दोनों युवकों में आपसी रंजिश थी, उसी बात को लेकर विवाद हुआ था. मौके से फरार आरोपी की तलाश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.