फिरोजाबाद: फिरोजाबाद में शनिवार रात ड्यूटी कर घर लौट रहे सिपाही पर सांड ने हमला कर दिया. हमले में सिपाही को गंभीर चोटें आई हैं, जिसे इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया है. घटना शनिवार रात करीब 11 बजे की है. दक्षिण थाने में तैनात सिपाही जितेंद्र कुमार शोभायात्रा से ड्यूटी खत्म करके पैदल ही घर लौट रहा था, तभी सांड ने उस पर हमला कर दिया. इसके बाद लोगों में अफरा-तफरी मच गई. किसी तरह सांड को खदेड़ कर भगाया. सूचना पर थाने का फोर्स पहुंचा और घायल सिपाही को ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया. इंस्पेक्टर दक्षिण रामेंद्र कुमार ने बताया कि घायल सिपाही को आगरा रेफर किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप