फिरोजाबाद: जनपद में एक भैंस मासूम के लिए काल बन गयी. भैंस की सांकल (जंजीर) में बच्चे का हाथ फंस गया. इसके बाद भैंस बच्चे को खींचते हुए तालब तक खींचकर ले गयी. जहां तालाब में डूबकर बालक की मौत हो गयी. पुलिस ने बालक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया है. परिजनों को हर सम्भव मदद का भरोसा भी दिया है.
घटना जसराना थाना क्षेत्र के गांव बहत के मजरा नगला बरेली का है. पुलिस को दी गयी जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रहकर मजदूरी करने वाले नेत्रपाल का पुत्र रितिक कक्षा 3 का छात्र था. बुधवार की सुबह रितिक अपने घर के बाहर खेल रहा था. इसी दौरान अचानक उसकी भैंस खुलकर भागने लगी. रितिक ने भैंस को पकड़ने का प्रयास किया तो उसके हाथ में सांकल (जंजीर) फंस गई. सांकल फसने से भैंस बालक को खींचकर तालाब में ले गई. जहां तालाब में डूबने से बालक की मौत हो गई. जानकारी मिलने पर लोगों ने डूबे हुए बालक को बाहर निकाला. आनन-फानन में बालक को डॉक्टर के पास लेकर गए. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. बालक की मौत की जानकारी पर परिवार में कोहराम मच गया.
इसे भी पढ़े-UP Politics : चंदौली में हुई घटना पर मायावती ने योगी सरकार को घेरा, ट्वीट में लिखी यह बात
जानकारी मिलने पर पिता नेत्रपाल जब घर पहुंचा तो अपने बेटे का शव देख बेहोश हो गया. गांव में तालाब में डूब कर बच्चे की मौत की जानकारी मिलने पर एसडीएम पारसनाथ मौर्य एवं थाना जसराना पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान एसडीएम पारसनाथ मौर्या ने बताया कि खेलते समय बालक की तालाब में डूबने से मौत हुई है. पोस्टमार्टम कराने के बाद दैवीय आपदा के तहत पीड़ित परिवार को 4 लाख की आर्थिक सहायता देने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, थाना प्रभारी महेश सिंह ने बताया कि बालक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
यह भी पढ़े-Kargil Vijay Diwas: कारगिल युद्ध में काशी के इस जवान को लगी थी 8 गोलियां, फिर भी मौत को दे दी मात