ETV Bharat / state

बीजेपी हुकूमत में दलितों और ब्राह्मणों पर बढ़े जुल्म: सतीश चंद्र मिश्रा - बहुजन समाज पार्टी

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने संबोधित किया. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा योगी सरकार पर जमकर बरसे.

firozabad news
बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा
author img

By

Published : Sep 27, 2020, 9:41 PM IST

फिरोजाबाद: बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा रविवार को जिले के टूण्डला में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन सत्कार मैरिज होम में किया गया था. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि पूरे यूपी में लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में दलित और ब्राह्मण सबसे ज्यादा पीड़ित हैं. साथ ही उन्होंने जिले के सुहाग नगर में हुई जुगनू पाठक की हत्या का भी जिक्र किया.

मीडिया से बातचीत करते बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा.

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी की सरकार ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न कर रही है. इस सरकार में ब्राह्मण की हत्याएं हो रहीं है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अब एकजुटता दिखानी होगी और यह तय करना होगा कि कौन सा राजनीति दल उनके हितों की रक्षा कर सकता है. बीएसपी महासचिव ने कहा बीएसपी ने हमेशा ब्राह्मण समाज को सम्मान देने का काम किया है.

राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा कहा कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए समाज का इस्तेमाल कर रहे है, जिन्हें समाज के बारे में भी सोचना होगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज लावारिस नहीं है, समाज में 15 फीसदी ब्राह्मण ही हैं. बिना दलित और ब्राह्मणों के सहयोग से सरकार बनाना किसी के लिए आसान बात नहीं है.

फिरोजाबाद: बीएसपी महासचिव सतीश मिश्रा रविवार को जिले के टूण्डला में आयोजित पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लेने पहुंचे. इस कार्यक्रम का आयोजन सत्कार मैरिज होम में किया गया था. इस दौरान सतीश चंद्र मिश्रा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि पूरे यूपी में लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल है. उन्होंने कहा कि मौजूदा वक्त में दलित और ब्राह्मण सबसे ज्यादा पीड़ित हैं. साथ ही उन्होंने जिले के सुहाग नगर में हुई जुगनू पाठक की हत्या का भी जिक्र किया.

मीडिया से बातचीत करते बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा.

बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि मौजूदा बीजेपी की सरकार ब्राह्मण समाज का उत्पीड़न कर रही है. इस सरकार में ब्राह्मण की हत्याएं हो रहीं है, लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नहीं है. राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि ब्राह्मण समाज को अब एकजुटता दिखानी होगी और यह तय करना होगा कि कौन सा राजनीति दल उनके हितों की रक्षा कर सकता है. बीएसपी महासचिव ने कहा बीएसपी ने हमेशा ब्राह्मण समाज को सम्मान देने का काम किया है.

राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा कहा कि कुछ लोग अपने फायदे के लिए समाज का इस्तेमाल कर रहे है, जिन्हें समाज के बारे में भी सोचना होगा. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज लावारिस नहीं है, समाज में 15 फीसदी ब्राह्मण ही हैं. बिना दलित और ब्राह्मणों के सहयोग से सरकार बनाना किसी के लिए आसान बात नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.