फिरोजाबाद: जिले के सिरसागंज थाना क्षेत्र में 26 नवंबर को एक बुजुर्ग की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल मृतक के सगे भाई को गिरफ्तार कर लिया है. घटना के पीछे सरकारी जमीन पर पुआल रखने का विवाद सामने आया है.
थाना सिरसागंज के गांव जायमई में राम विलास नामक एक बुजुर्ग की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी थी. मृतक के बेटे ने इस मामले में पांच लोगों पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सिरसागंज थाने में केस दर्ज कराया था. हत्या का आरोप मृतक के भाई सुरेश और उनके बेटों पर लगाया था.
पुआल रखने पर हुआ था विवाद
गांव में ग्राम सभा की जमीन पर सुरेश और राम विलास दोनों ही लोग अपनी पुआल रखना चाहते थे. 26 नवंबर को दोनों के बीच इस बात को लेकर जमकर विवाद हुआ था. आरोपियों ने राम विलास की गोली मारकर हत्या कर दी थी. केस दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी थी. पुलिस को जानकारी मिली कि आरोपी सुरेश कहीं जाने की फिराक में सिरसागंज के सोथरा चौराहे पर खड़ा है. तभी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. थाना पुलिस की तरफ से बताया गया है कि आरोपी के कब्जे से डंडा भी बरामद किया गया है.