ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: लापता युवक का शव खाली प्लॉट से बरामद - मालवीय नगर

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में एक युवक का शव खाली प्लॉट से बरामद हुआ है. युवक शनिवार शाम से लापता था. मामला दक्षिण थाना क्षेत्र का है.

body of youth recovered from plot in firozabad
फिरोजाबाद में लापता युवक का शव खाली प्लॉट से बरामद.
author img

By

Published : Sep 20, 2020, 11:50 AM IST

फिरोजाबाद: जिले में शनिवार शाम को लापता हुए एक युवक का शव खेत के पास एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने से यह आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के मालवीय नगर पेमेश्वर गेट की है, जहां एक युवक का शव बरामद होने की जानकारी से सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने की वजह से यह आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. शव की शिनाख्त 25 वर्षीय गौतम पुत्र घनश्याम कुशवाहा के रूप में हुई.

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि गौतम रसूलपुर थाना क्षेत्र में आसफाबाद स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में काम करता था. शनिवार को दिनभर वह घर पर ही था, लेकिन शाम को अचानक लापता हो गया. गौतम की काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. सुबह खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर वहां जाकर देखा तो पता चला कि यह शव उसके भाई गौतम का ही है.

ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: छात्रा के साथ छेड़खानी करने पर युवक को उल्टा कर पीटा, वीडियो वायरल

जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतक के परिजनों से भी बात की.

मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

-मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी सिटी

फिरोजाबाद: जिले में शनिवार शाम को लापता हुए एक युवक का शव खेत के पास एक खाली प्लॉट से बरामद हुआ है. मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने से यह आशंका जतायी जा रही है कि उसकी हत्या की गई है. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है. एसपी सिटी का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

घटना दक्षिण थाना क्षेत्र के मालवीय नगर पेमेश्वर गेट की है, जहां एक युवक का शव बरामद होने की जानकारी से सनसनी फैल गई. मृतक के शरीर पर चोट के निशान होने की वजह से यह आशंका जतायी जा रही है कि किसी ने उसकी हत्या कर दी है. शव को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गई. शव की शिनाख्त 25 वर्षीय गौतम पुत्र घनश्याम कुशवाहा के रूप में हुई.

मृतक के भाई ने पुलिस को बताया कि गौतम रसूलपुर थाना क्षेत्र में आसफाबाद स्थित एक गत्ता फैक्ट्री में काम करता था. शनिवार को दिनभर वह घर पर ही था, लेकिन शाम को अचानक लापता हो गया. गौतम की काफी खोजबीन करने के बाद भी उसका कोई पता नहीं चला. सुबह खाली प्लॉट में एक युवक का शव पड़े होने की जानकारी मिलने पर वहां जाकर देखा तो पता चला कि यह शव उसके भाई गौतम का ही है.

ये भी पढ़ें: फिरोजाबाद: छात्रा के साथ छेड़खानी करने पर युवक को उल्टा कर पीटा, वीडियो वायरल

जानकारी मिलने के बाद एसपी सिटी मुकेश चंद्र मिश्रा ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतक के परिजनों से भी बात की.

मृतक के शरीर पर चोट के निशान हैं. शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जो भी तथ्य सामने आते हैं, उसी के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.

-मुकेश चंद्र मिश्रा, एसपी सिटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.