फिरोजाबादः गरीबों और असहायों को सर्दी से बचाने के लिए ईटीवी भारत की मुहिम का असर दिखाई देने लगा है. ईटीवी की खबर के बाद प्रदेश भर में मदद के लिए सामाजिक संस्थाएं सामने आ रही हैं. फिरोजाबाद में समाजिक संस्था जन अधिकार नागरिक कल्याण समिति ने गांवों में जाकर झुग्गी झोंपडियों में रहने वाले असहाय लोगों को कंबलों का वितरण किया.
सामाजिक संस्थाओं ने मदद के लिए बढ़ाए हाथ
दिसंबर के महीने में कड़कड़ाती सर्दी गरीब और असहायों के लिए किसी सितम से कम नहीं है. इनके पास न तो रहने के लिए अपना मकान है और ऐसे गर्म कपड़े भी नहीं हैं. जिससे वह सर्दी से अपना बचाव कर सकें. ईटीवी भारत ने ऐसे लोगों तक कंबल पहुंचवाने के लिए बीड़ा उठाया. ईटीवी भारत की इस मुहिम में कंधे से कंधा मिलाकर सामाजिक संस्थाएं भी मदद के लिए सामने आ रही हैं.
जन आधार कल्याण समिति ने बांटे कंबल
ईटीवी भारत की पहल के बाद सामाजिक कार्य करने वाली संस्था जन आधार कल्याण समिति ने असहायों को सर्दी से बचाने का बीड़ा उठाया है. समिति के पदाधिकारियों ने सदर ब्लॉक के गांव नगला चूरा पहुंचकर झुग्गियों में रहने वालों को चिन्हित कर उन्हें कंबल प्रदान किये. इस दौरान समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि उनका लक्ष्य 100 से अधिक असहायों को सर्दी से बचाने के लिए उन्हें कंबल देना है. संस्था के सचिव प्रवीन कुमार शर्मा ने कहा कि समिति आगे भी इसी तरह असहायों की मदद करती रहेगी.