फिरोजाबाद: जनपद की उत्तर कोतवाली पुलिस ने बीजेपी कार्यकर्ता बबलू जाटव उर्फ केडी को गिरफ्तार कर लिया है. केडी जाटव पर अपने बहनोई के भाई की हत्या का आरोप था. पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी. शनिवार को पुलिस ने उसे दिल्ली से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी के कब्जे से आला कत्ल पेपर कटर को भी बरामद कर लिया है.
थाना प्रभारी उत्तर नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि 18 जनवरी 2023 को इसी थाना क्षेत्र में सत्य नगर टापाकलां में अंशुल पुत्र जगदीश का शव टंकी के पास से बरामद हुआ था. अंशुल की हत्या धारदार हथियार से की गयी थी. इस मामले में बीजेपी कार्यकर्ता केडी जाटव उर्फ बबलू समेत 8 लोगों को नामजद किया गया था.
दरअसल, अंशुल, केडी जाटव का बहनोई लगता था. अंशुल के बड़े भाई से केडी जाटव की बहन की शादी हुई थी. कुछ दिन पहले बहन की हत्या हो गयी थी. इस हत्या के आरोप में अंशुल के परिजन जेल में बंद थे. अंशुल बाहर था, जिसका मर्डर हो गया था.
परिजनों के मुताबिक इसी रंजिश में अंशुल का मर्डर केडी जाटव और उसके परिजनों ने कराया था. इसके बाद से ही पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि केडी जाटव दिल्ली में मौजूद है. लिहाजा पुलिस ने आरोपी को बस्ती कटवारिया सराय नई दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के कब्जे से आला कत्ल पेपर कटर भी बरामद किया गया है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस हत्याकांड की पूरी कहानी जानने में जुटी हुई है.
ये भी पढ़ेंः Umesh Pal Murder: 17 साल में किसी नतीजे पर नहीं पहुंचा राजू पाल हत्याकांड