फिरोजाबाद: शिकोहाबाद थाना (Shikohabad Police Station Firozabad) क्षेत्र में मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक अनियंत्रित कार ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत (Bike rider death) हो गई. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा दिया है.
पुलिस के मुताबिक, यह घटना फिरोजाबाद के शिकोहाबाद थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव असूआ के निकट हुई. गांव कटोरा बुजुर्ग निवासी अमित (35) उर्फ रिंकू पुत्र करन सिंह अपने दोस्त सुभाष (52) पुत्र लाखन सिंह के साथ बाइक से भैस खरीदने के लिए निकले थे. इस दौरान वे शिकोहाबाद से नौशेहरा हाईवे किनारे स्थित पेट्रोल पंप पर पेट्रोल भरवाने जा रहे थे, तभी पीछे से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों बाइत सवार की मौत हो गई. वहीं हादसे के बाद कार में सवार लोग कार छोड़ कर भाग गए. स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को लेकर शिकोहाबाद अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए फिरोजाबाद जिला अस्पताल भेज दिया है.
उधर हादसे की जानकारी होते ही अमित और सुभाष के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक शिकोहाबाद प्रदीप कुमार ने बताया कि हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है. कार के मालिक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जाएगी.
यह भी पढ़ें: एक बाइक पर सवार था पूरा परिवार, ट्रैक्टर की टक्कर से पिता-पुत्र की मौत, पत्नी और 2 बच्चे घायल