ETV Bharat / state

फिरोजाबाद: पशुओं के टीकाकरण में बड़ी लापरवाही, खेत में पड़ी थी खुरपका, मुंहपका की वैक्सीन - मुंहपका टीकाकरण अभियान

फिरोजाबाद में पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. खैरगढ़ इलाके में टीकाकरण के लिए दी गई चार वायलें एक खेत में पड़ी हुई थी. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.शर्मा ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

etv bharat
खेत मे पड़ी मिली खुरपका,मुंहपका की वैक्सीन
author img

By

Published : Jun 21, 2022, 6:23 PM IST

फिरोजाबाद: जिले में पशुओं के लिए पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जनपद के खैरगढ़ इलाके में टीकाकरण के लिए दी गई चार बायलें एक खेत में पड़ी हुई थीं. इन्हें ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग को फिर से सौंप दिया है. इन बायलो से 200 पशुओं को टीका लगाया जा सकता था. लेकिन किसी ने इनको ऐसे ही खेतों में फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग अब इस बात की जानकारी में जुट गया है कि आखिर यह लापरवाही किसके द्वारा हुई है. जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सामान्य तौर पर बरसात के मौसम में पशुओं में खुरपका और मुंहपका जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती हैं. इनसे बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण होता है. हालांकि पिछले कई सालों से पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ हैं. इस बार टीकाकरण का अभियान जिले में चलाया जा रहा है. पशुधन विभाग ने ब्लॉक लेवल पर इसकी जिम्मेदारी पशुधन प्रसार अधिकारियों को सौंपी है.

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर जे शर्मा जानकारी देते हुए

ट्रेनिंग कर चुके वैक्सीनेटर गांव-गांव जाकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं. लेकिन इसमें लापरवाही भी देखने को मिल रही है. खैरगढ़ इलाके में एक आश्रम के निकट जब ग्रामीणों ने इन बायलों को पड़ा हुआ देखा तो ग्रामीण दंग रह गए. पहले तो उन्होंने सोचा कि शायद यह बायलें खाली होगी. लेकिन ऐसा नहीं था, इनसे करीब 200 पशुओं का वेक्सीनेशन हो सकता था.

इसे भी पढ़े-बदायूं पशुपालन विभाग की लापरवाही आयी सामने, दो गोवंशों की मौत

ग्रामीणों ने स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर जे शर्मा को इन बायलों को सौंपा. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.शर्मा ने बताया कि, इस मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई हैं. जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है यह बायलें किस वेक्सीनेटर को आवंटित की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

फिरोजाबाद: जिले में पशुओं के लिए पशुपालन विभाग द्वारा चलाए जा रहे खुरपका, मुंहपका टीकाकरण अभियान में बड़ी लापरवाही देखने को मिली है. जनपद के खैरगढ़ इलाके में टीकाकरण के लिए दी गई चार बायलें एक खेत में पड़ी हुई थीं. इन्हें ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग को फिर से सौंप दिया है. इन बायलो से 200 पशुओं को टीका लगाया जा सकता था. लेकिन किसी ने इनको ऐसे ही खेतों में फेंक दिया. मामले की जानकारी मिलने के बाद पशुपालन विभाग अब इस बात की जानकारी में जुट गया है कि आखिर यह लापरवाही किसके द्वारा हुई है. जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि सामान्य तौर पर बरसात के मौसम में पशुओं में खुरपका और मुंहपका जैसी गंभीर बीमारियां हो जाती हैं. इनसे बचाव का एकमात्र उपाय पशुओं का टीकाकरण होता है. हालांकि पिछले कई सालों से पशुओं का टीकाकरण नहीं हुआ हैं. इस बार टीकाकरण का अभियान जिले में चलाया जा रहा है. पशुधन विभाग ने ब्लॉक लेवल पर इसकी जिम्मेदारी पशुधन प्रसार अधिकारियों को सौंपी है.

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर जे शर्मा जानकारी देते हुए

ट्रेनिंग कर चुके वैक्सीनेटर गांव-गांव जाकर पशुओं को टीका लगा रहे हैं. लेकिन इसमें लापरवाही भी देखने को मिल रही है. खैरगढ़ इलाके में एक आश्रम के निकट जब ग्रामीणों ने इन बायलों को पड़ा हुआ देखा तो ग्रामीण दंग रह गए. पहले तो उन्होंने सोचा कि शायद यह बायलें खाली होगी. लेकिन ऐसा नहीं था, इनसे करीब 200 पशुओं का वेक्सीनेशन हो सकता था.

इसे भी पढ़े-बदायूं पशुपालन विभाग की लापरवाही आयी सामने, दो गोवंशों की मौत

ग्रामीणों ने स्थानीय पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.आर जे शर्मा को इन बायलों को सौंपा. पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ.शर्मा ने बताया कि, इस मामले की रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को भेज दी गई हैं. जांच में पाए गए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है यह बायलें किस वेक्सीनेटर को आवंटित की गई थी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.