फिरोजाबाद: केंद्र सरकार के आम बजट में देश के दो बड़े बैंकों के निजीकरण की बात कही गई है. इसकी जानकारी मिलते ही कर्मचारियों में काफी रोष देखा गया. फिरोजाबाद में बैंक कर्मचारी ओबीसी बैंक के बाहर जमा हुए. उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी भी की. कर्मचारियों ने मांग की कि सरकार निजीकरण के अपने फैसले को वापस ले.
बैंककर्मियों ने किया प्रदर्शन
प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सरकार अपने घाटे की भरपाई के लिए निजीकरण का हथकंडा अपना रही है, जिसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. कर्मचारियों ने कहा कि बैंकों का निजीकरण किसी के भी हित में नहीं है. यह न तो कर्मचारियों के हित में है और न ही उपभोक्ता के हित में है. सरकार अगर अपना फैसला वापस नहीं लेती है तो आंदोलन तेज किया जाएगा.