फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में अपराध के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे. जहां सोमवार देर रात प्राइवेट बैंक के फील्ड ऑफिसर को गोली मार दी. घायल फील्ड ऑफिसर को आनन-फानन में इलाज के लिए आगरा रेफर किया गया, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. फिलहाल हत्या के कारणों का पता अभी तक नहीं चल सका है. पुलिस ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका कुछ लोगों पर जताई है. जिनकी भूमिका की जांच की जा रही है.
घटना बसई मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में खंजापुर गांव के निकट एक ईंट भट्ठा के नजदीक की है. इसी थाना क्षेत्र के गांव गाजीपुर निवासी 25 वर्षीय शिवम जो कि एक निजी बैंक में फील्ड ऑफिसर के पद पर तैनात थे. कुछ दिन पहले ही उनकी जॉब लगी थी. रोजाना की तरह शिवम सोमवार रात करीब 9 बजे बैंक का कामकाज निपटाकर घर जा रहे थे. इसी दौरान खंजापुर गांव के पास कुछ बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी. जहां गोली लगने से अफरा-तफरी मच गई. किसी ने घटना की जानकारी से थाना पुलिस और शिवम के परिजनों को अवगत कराया.
जहां मौके पर पहुंचे परिजन और पुलिस शिवम को जिला अस्पताल ले गई, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते उन्हें आगरा रेफर किया गया. जहां रास्ते में शिवम की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में रखवा दिया.
एसपी देहात डॉ. अखिलेश नारायण सिंह का कहना है कि युवक को बदमाशों द्वारा गोली मारने की जानकारी मिली थी. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने जो नाम बताए हैं. उनकी तलाश की जा रही है. फिलहाल घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा.
इसे भी पढे़ं- शादी में आए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप