फिरोजाबाद: जिले की पुलिस लाइन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार द्वारा समस्त राजपत्रित पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारीगण के साथ व मौजूदगी में बलवा ड्रिल का रिहर्सल करवाया गया. एसएसपी ने निर्देश दिया कि पुलिसकर्मी हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहें.
फिरोजाबाद जिले की पुलिस कितना एक्टिव है और हथियारों को चलाने में कितना सक्षम है, यह जानने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने पुलिस लाइन मैदान में बलवा ड्रिल का आयोजन किया. इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पुलिसकर्मियों से लेकर अफसरों तक से हथियार चलवाकर देखे. साथ ही उन्हें निर्देश भी दिया कि वह हर परिस्थितियों का सामना करने के लिए तैयार रहें.
बता दें कि अभी दो दिन पहले ही अजय कुमार ने जिले के एसएसपी का चार्ज संभाला है. शनिवार को उन्होंने पुलिस लाइन के मैदान पर पुलिसकर्मियों की दक्षता को परखा. एसएसपी ने अपने सामने पुलिसकर्मियों से हथियार भी चलवाये और खुद भी बंदूक उठाकर फायर किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस का काम बहुत महत्वपूर्ण है. लोग अफवाह उड़ाकर माहौल खराब कर देते हैं. ऐसे में पुलिस की जिम्मेदारी हो जाती है कि वह हालातों पर काबू पाने में माहिर हो.
एसएसपी ने कहा कि यह तभी संभव है, जब फोर्स हर तरीके से एक्टिव हो. एसएसपी ने जिले के पुलिस बल की तारीफ की और कहा कि पुलिस बल दक्ष है, जो छोटी-मोटी कमियों को देखा गया है उसमें सुधार के लिए कहा गया है. उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग में हर छह माह में इस तरह की बलवा ड्रिल कराये जाने का नियम है. यहां लंबे समय से नहीं हुआ था. इसलिए कराया गया है. उन्होंने बताया कि सामान्य तौर पर ऐसे कार्यक्रम दिसंबर और अप्रैल में किये जाते हैं.