फिरोजाबादः जनपद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गन पॉइंट पर ज्वेलर से लाखों रूपये की ज्वेलरी के साथ लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ले गए थे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.
एसएसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को बताया कि थाना नगला सिंघी इलाके के गांव बझेरा निवासी वीरेंद्र की आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के गांव वाजिद पुर में सोने चांदी की दुकान है. वह 5 जून को दुकान बंद घर आ रहे थे. तभी गांव रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने गन पॉइंट पर वीरेंद्र से 10 लाख से अधिक कीमत की गोल्ड ज्वेलरी के साथ उनकी पिस्टल लूट ले गए थे. वीरेंद्र द्वारा की गई फायरिंग से एक बदमाश घायल होकर भाग गया था.
यह भी पढ़ें-AMU में होगी सनातन धर्म की पढ़ाई, इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट ने भेजा कोर्स का प्रस्ताव
एसएसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश सामान बेचने के मकसद से जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि सुनार की रेकी सुनार के पड़ोसी ने ही की थी. पकड़े गए इन बदमाशों के सरगना श्याम पर यूपी के साथ एमपी और राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी पिस्टल और 225 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बरामद किया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप