ETV Bharat / state

गन प्वाइंट पर ज्वेलर से आभूषण और पिस्टल लूटने वाले 5 बदमाश गिरफ्तार - goldsmith at gun point

फिरोजाबाद में जून में ज्वेलर से गोल्ड ज्वेलरी और पिस्टल लूट के फरार हुए बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ETV BHARAT
सुनार से गोल्ड ज्वेलरी और पिस्टल लूटने वाले बदमाश गिरफ्तार
author img

By

Published : Aug 3, 2022, 10:41 PM IST

फिरोजाबादः जनपद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गन पॉइंट पर ज्वेलर से लाखों रूपये की ज्वेलरी के साथ लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ले गए थे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को बताया कि थाना नगला सिंघी इलाके के गांव बझेरा निवासी वीरेंद्र की आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के गांव वाजिद पुर में सोने चांदी की दुकान है. वह 5 जून को दुकान बंद घर आ रहे थे. तभी गांव रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने गन पॉइंट पर वीरेंद्र से 10 लाख से अधिक कीमत की गोल्ड ज्वेलरी के साथ उनकी पिस्टल लूट ले गए थे. वीरेंद्र द्वारा की गई फायरिंग से एक बदमाश घायल होकर भाग गया था.

यह भी पढ़ें-AMU में होगी सनातन धर्म की पढ़ाई, इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट ने भेजा कोर्स का प्रस्ताव

एसएसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश सामान बेचने के मकसद से जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि सुनार की रेकी सुनार के पड़ोसी ने ही की थी. पकड़े गए इन बदमाशों के सरगना श्याम पर यूपी के साथ एमपी और राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी पिस्टल और 225 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बरामद किया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


फिरोजाबादः जनपद के नगला सिंघी थाना क्षेत्र में बदमाशों ने गन पॉइंट पर ज्वेलर से लाखों रूपये की ज्वेलरी के साथ लाइसेंसी पिस्टल भी लूट ले गए थे. पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए 5 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसपी आशीष तिवारी ने बुधवार को बताया कि थाना नगला सिंघी इलाके के गांव बझेरा निवासी वीरेंद्र की आगरा के डौकी थाना क्षेत्र के गांव वाजिद पुर में सोने चांदी की दुकान है. वह 5 जून को दुकान बंद घर आ रहे थे. तभी गांव रास्ते में अज्ञात बदमाशों ने गन पॉइंट पर वीरेंद्र से 10 लाख से अधिक कीमत की गोल्ड ज्वेलरी के साथ उनकी पिस्टल लूट ले गए थे. वीरेंद्र द्वारा की गई फायरिंग से एक बदमाश घायल होकर भाग गया था.

यह भी पढ़ें-AMU में होगी सनातन धर्म की पढ़ाई, इस्लामिक स्टडी डिपार्टमेंट ने भेजा कोर्स का प्रस्ताव

एसएसपी ने बताया कि बुधवार को पुलिस को जानकारी मिली कि बदमाश सामान बेचने के मकसद से जा रहे हैं. इसी सूचना पर पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया. एसएसपी ने बताया कि सुनार की रेकी सुनार के पड़ोसी ने ही की थी. पकड़े गए इन बदमाशों के सरगना श्याम पर यूपी के साथ एमपी और राजस्थान में भी कई मामले दर्ज हैं. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से लूटी गयी पिस्टल और 225 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी बरामद किया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.