फिरोजाबाद: जनपद में 20 फरवरी को तीसरे चरण के लिए मतदान होना है. इससे पहले राजनेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहे हैं. गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि सपा और बसपा की सरकार में केवल एक ही जाति का भला होता था. जबकि, कांग्रेस की सरकार में देश की सीमाएं भी सुरक्षित नहीं थीं. लेकिन, बीजेपी सरकार में सबका साथ सबका विकास हो रहा है और आतंकियों को उनके घर मे घुसकर सबक सिखाया जा रहा है.
फिरोजाबाद की शिकोहाबाद सीट के नगला चूरा गांव पहुंचे देश के गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) ने प्रत्याशी ओम प्रकाश वर्मा के समर्थन में एक चुनावी सभा को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि सपा का काम संपत्ति इकट्ठी करना और परिवारवाद करना है. सपा सरकार में जहां तमाम माफिया थे. वहीं, योगी सरकार के सत्ता में आते ही यूपी में ना कोई माफिया और ना ही बाहुबली है. अगर कोई है तो सिर्फ बजरंगबली.
गृह मंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने भृष्टाचार कर अकूत संपत्ति इकट्ठी की है. कन्नौज के समाजवादी इत्र वालों के यहां जब छापेमारी की गई तो इतनी नोटों की गाड़ियां मिलीं कि यह गेट ही भर जाएगा और उस वक्त सबसे ज्यादा तकलीफ अखिलेश यादव को हुई थी.
यह भी पढ़ें- बीजेपी के घोषणा पत्र की हर बात झूठी : अखिलेश यादव
अमित शाह ने कहा कि जब संसद में बहस हुई थी तो अखिलेश यादव कहते थे कि अगर धारा 370 हटाई जाएगी तो खून की नदियां बह जाएंगी. लेकिन, अखिलेश बाबू तुम हमे डराते रह गए और धारा 370 हट गई और किसी ने एक कंकड़ भी नहीं फेंका. जबकि, मोदी सरकार ने धारा 370 खत्म कर कश्मीर को देश का एक अभिन्न अंग बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने जनता से अपल करते हुए कहा कि एक मौका और देकर देखो. पांच साल में हम किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली देंगे. साथ ही हर इंटर पास बालिका को स्कूटी और बालकों को लैपटॉप और एंड्रॉइड फोन दिया जाएगा.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप