फिरोजाबाद : उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद में पुलिस व बदमाश में मुठभेड़ हो गई. आगरा जनपद के शाहगंज थाने का गैंगस्टर बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया. पुलिस के मुताबिक, इस बदमाश पर लगभग एक दर्जन मुकदमे हैं और यह बदमाश फिरोजाबाद थाने के रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. पुलिस काफी दिनों से इसकी तलाश कर रही थी. रविवार की रात में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने घायल बदमाश को गिरफ्तार कर इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है.
सीओ सिटी कमलेश कुमार ने बताया कि 'रामगढ़ थाना पुलिस रविवार की रात में जलेसर रोड स्थित यूपीडीआईसी की तरफ चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान जब एक बाइक सवार को रोकने की कोशिश की तो बाइक सवार ने गाड़ी को रोकने की बजाय उसे और तेज दौड़ा दिया. पुलिस द्वारा पीछा करने पर इस बाइक सवार ने पुलिस पर फायर किया. पुलिस कि जबावी फायरिंग में बाइक सवार को गोली लगी है, जिसे पुलिस द्वारा इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पूछताछ के दौरान युवक ने अपना नाम अजमेर उद्दीन उर्फ बब्बा पुत्र मुजीब उर रहमान बताया है, जो कि रामगढ़ थाना क्षेत्र के अब्बास नगर का रहने वाला है.'
सीओ सिटी ने बताया कि 'पकड़ा गया बदमाश काफी शातिर है, जिस पर विभिन्न थानों में एक दर्जन केस दर्ज हैं और पुलिस इसकी काफी समय से तलाश कर रही थी. पकड़ा गया बदमाश रामगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर औऱ आगरा के शाहगंज थाने का गंगैस्टर है. अजमेर उद्दीन काफी समय से फरार चल रहा था. बदमाश के कब्जे से नाजायज तमंचा और कारतूस भी मिले हैं. बदमाश को गिरफ्तार कर लिया गया है. यह बदमाश इस इलाके में किसी वारदात को अंजाम देने के मकसद से आया था. सीओ ने बताया कि पकड़े गए बदमाश से विस्तार से पूछताछ की जा रही है. उसका पूरा क्रिमिनल रिकार्ड खंगाला जा रहा है. यह भी जानकारी की जा रही है कि इसने अभी हाल ही में कितनी वारदातों को अंजाम दिया है.'